रेल बजट से पहले सरकार ने मुसाफिरों को बड़ा तोहफा दिया है. रेलवे ने आम जनता से सीधे जुड़ने की पहल के तहत आज सोशल मीडिया की दुनिया में कदम रखा. रेलवे की तरफ से एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है जिस पर मुसाफिर किसी भी तरह की मदद हासिल कर सकते हैं.
रेलवे अब फेसबुक, ट्विटर और यू-ट्यूब पर उपलब्ध है. रेल मंत्री सदानंद गौड़ा और रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने आज इसका एलान किया. फेसबुक पर करीब 7,000 से ज्यादा लोग रेलवे के पेज को लाइक कर चुके हैं, वहीं ट्विटर पर भी करीब 2500 लोगों ने रेल मंत्रालय के पेज को फॉलो किया है.
रेल मंत्रालय के सोशल मीडिया पर आने के बाद से ही लगातर लोगों का जुड़ाव तेजी से सोशल मीडिया पर बढ़ रहा है. देश-विदेश में सोशल मीडिया के असर से भारतीय रेल भी अछूता नहीं रह पाया है. यही वजह है कि अब रेलवे भी सोशल मीडिया से जुड़ गया है.
रेलवे बोर्ड के नए निर्देश के मुताबिक रेलवे के हर जोन का अपना एक अलग प्रोफाइल होगा, इसपर जनता के लिए जरूरी जानकारियां भी दी जाएंगी.
139 नंबर होगा टोल फ्री
रेलवे की पूछताछ सेवा का नंबर 139 जल्द ही टोल फ्री होगा. रेलवे के एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक रेलवे एक नया नंबर (022-45012222) शुरू करेगा जिसपर डायल कर लोग बजट लाइव सुन सकते हैं.