सरकार ने गुरुवार से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र में महत्वपूर्ण आर्थिक सुधार विधेयकों जैसे बीमा, पेंशन और कंपनी कानून को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई है.
वित्त मंत्री पी चिदंबरम 2013-14 का बजट 28 फरवरी को पेश करेंगे. बजट में ही कई महत्वपूर्ण मुद्दों जैसे घटते औद्योगिक उत्पादन, बढ़ता राजकोषीय घाटा तथा आर्थिक वृद्धि दर में गिरावट का समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा.
बीमा और पेंशन विधेयक के तहत इस क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा को 26 से बढ़ाकर 49 प्रतिशत किए जाने का प्रावधान है. वहीं खाद्य सुरक्षा विधेयक के तहत गरीबी रेखा के नीचे के परिवारों को सब्सिडी वाला सस्ता अनाज उपलब्ध कराया जाएगा.
जो अन्य महत्वपूर्ण आर्थिक विधेयक एजेंडा में हैं उनमें खाद्य सुरक्षा विधेयक, वायदा अनुबंध (नियमन) संशोधन विधेयक और कंपनी विधेयक शामिल हैं.
संसदीय मामलों के मंत्री कमलनाथ ने बताया कि बजट सत्र के दौरान 34 बैठकें होंगी. इनमें से 21 पहले हिस्से में और 13 मध्यावकाश के बाद होंगी. संसद सत्र के दौरान 39 विधेयक विचार और पारित किए जाने के लिए सूचीबद्ध हैं. वहीं 20 विधेयक पेश किए जाएंगे.