scorecardresearch
 

Budget 2019: मोदी सरकार के बजट में 'गौ माता' का भी ध्यान, हुए ये खास ऐलान

मोदी सरकार के अंतरिम बजट में मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिली तो किसानों का भी ध्यान रखा गया.  बजट में गायों के लिए भी कई खास ऐलान किए गए हैं. गायों के लिए कामधेनु आयोग का गठन करने की घोषणा की गई है.

Advertisement
X
Interim Budget 2019: गायों के लिए कामधेनु आयोग बनाएगी मोदी सरकार
Interim Budget 2019: गायों के लिए कामधेनु आयोग बनाएगी मोदी सरकार

Advertisement

चुनावी साल में मध्यम वर्ग और किसानों के साथ-साथ मोदी सरकार ने अपने अंतरिम बजट में गायों का भी पूरा ध्यान रखा है. शुक्रवार को पेश किए गए अंतरिम बजट में सरकार ने गायों के लिए 'राष्ट्रीय कामधेनु आयोग' के गठन का ऐलान किया है.

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, गौ माता के सम्मान में और गौ माता के लिए ये सरकार कभी पीछे नहीं हटेगी. इस नई योजना में गो संरक्षण के लिए पहले से लागू की गईं स्कीमों की भी निगरानी की जाएगी. पीयूष गोयल ने कहा कि इस योजना में गायों के नस्लीय सुधार और उनकी उत्पादकता बढ़ाने पर ध्यान दिया जाएगा.

Budget 2019: 5 लाख से ज्यादा कमाने वालों को नहीं मिली टैक्स में कोई नई छूट

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, वर्तमान वर्ष में ही राष्ट्रीय गोकुल मिशन के लिए 750 करोड़ रुपए का आवंटन किया जाएगा.

Advertisement

पशुपालन से जुड़े हुए किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम के जरिए 2 फीसदी की सब्सिडी देने का भी ऐलान किया गया. समय से कर्ज चुकाने वाले लोगों को 3 फीसदी की अलग से सब्सिडी दी जाएगी.

लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही किसानों के अकाउंट में आ जाएंगे 2000 रुपये

बजट में कामधेनु आयोग की घोषणा पर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, 'गौ माता का सनातन संस्कृति व भारतवर्ष से अटूट रिश्ता है. मोदी सरकार द्वारा 750 करोड़ रुपए से इसके संरक्षण और संवर्धन के लिए ‘राष्ट्रीय कामधेनु आयोग’ एक अभूतपूर्व कदम है. मैं इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए मोदी सरकार का कोटि-कोटि अभिनंदन करता हूं.'

2015 के बाद से ही राजनीति में गायों का मुद्दा केंद्र में रहा है. गायों के लिए पहले ही कई तरह की कल्याणकारी योजनाओं का ऐलान हो चुका है. इससे पहले दिल्ली सरकार ने गायों के लिए PG (पेइंग गेस्ट) खोलने का ऐलान किया था.

Advertisement
Advertisement