बजट पेश होने से पहले पिछले छह कारोबारी सत्रों में भारतीय शेयर बाजार में लगातार गिरावट आई है. इसकी वजह से निवेशकों की करीब 11.58 लाख रुपये की रकम डूब गई है. अब सबकी नजरें इस बात पर हैं कि बजट के दिन शेयर बाजार में क्या होगा?
गौरतलब है कि 1 फरवरी यानी सोमवार को ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण साल 2021-22 का बजट पेश करने वाली हैं. इसके पहले पिछले छह कारोबारी सत्रों में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स करीब 3500 अंक टूट चुका है.
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी करीब 1010.10 अंक टूट चुका है. 20 जनवरी को बीएसई का मार्केट कैप 197.70 लाख करोड़ रुपये था, जो शुक्रवार 20 जनवरी तक घटकर 186.12 लाख करोड़ रुपये रहा.
क्यों आई गिरावट
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते गुरुवार को सेंसेक्स 50 हजार की रिकॉर्ड ऊंचाई को पार कर गया था, इसके बाद निवेशकों ने भारी मुनाफावसूली की. विदेशी फंडों द्वारा लगातार बिकवाली की जा रही है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कमजोरी का रुख दिखने से भारतीय शेयर बाजार और टूट गए. पिछले पांच सत्र में एफआईआई ने भारतीय शेयर बाजार से करीब 12,731 करोड़ रुपये की बिकवाली की है.
इसे देखें: आजतक LIVE TV
बजट के दिन क्या हो सकता है
जानकारों का कहना है कि बजट के दिन अक्सर शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखा जाता है. इसलिए ट्रेडर्स को सचेत रहना चाहिए. शेयर बाजार कोरोना काल में लगातार बढ़ता गया है तो इसकी वजह बड़े पैमाने पर यहां आने वाली विदेशी पूंजी तथा नए निवेशकों का बाजार में आना है. दुनिया में निवेश के विकल्प कम होने से अभी यह प्रवाह कम ज्यादा होगा, लेकिन कुछ महीनों तक भारतीय बाजार में बना रहेगा. इसलिए लॉन्ग टर्म के निवेशकों को ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है.
छह दिन में 3507 अंक टूटा सेंसेक्स
पिछले हफ्ते बुधवार से इस शुक्रवार तक सिर्फ छह दिन कारोबार हुआ है. इन छह दिनों में सेंसेक्स 3507 अंक टूट चुका है. पिछले हफ्ते बुधवार को सेंसेक्स हरे निशान में 49,792 पर बंद हुआ था. गुरुवार को सेंसेक्स ने इतिहास रचते हुए 50 हजार का आंकड़ा पार किया था. हालांकि इस दिन कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 167 अंकों की गिरावट आई थी और यह 49,624.76 पर बंद हुआ था. पिछले हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 746 अंक टूटकर 48,878.54 पर बंद हुआ
इस हफ्ते सोमवार को सेंसेक्स में 531 अंकों की गिरावट आई थी. 26 जनवरी मंगलवार को शेयर बाजार बंद था. बुधवार को सेंसेक्स 937.66 अंक गिरकर 47,409.93 अंक पर बंद हुआ. गुरुवार को सेंसेक्स 535.57 अंकों की भारी गिरावट के साथ 46,874.36 पर बंद हुआ और फिर शुक्रवार को सेंसेक्स 588.59 अंकों की गिरावट के साथ 46,285.77 पर बंद हुआ.
(www.businesstoday.in के इनपुट पर आधारित)