scorecardresearch
 

जेटली की पोटली में अबकी बार क्या? जानिए 7 खास बातें

जेटली ने अबकी बार विनिवेश की जबरदस्त प्लानिंग की है. साथ ही सर्विस क्लास के लिए 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों से ज्यादा सैलरी देने की भी उम्मीद है.

Advertisement
X
वित्त मंत्री अरुण जेटली
वित्त मंत्री अरुण जेटली

Advertisement

वित्त मंत्री अरुण जेटली 29 फरवरी को बजट पेश करेंगे. हालांकि पिछली बार मध्य वर्ग को बहुत ज्यादा कुछ न देने वाले जेटली इस बार भी कह चुके हैं कि यह बजट लोकलुभावन नहीं होगा. फिर भी सर्विस क्लास के लिए जेटली कुछ तोहफे जरूर ला सकते हैं.

द हिंदू की खबर के मुताबिक जेटली ने अबकी बार विनिवेश की जबरदस्त प्लानिंग की है. इसके साथ ही सिंचाई व्यवस्था के लिए भी कुछ योजनाएं लाने जा रहे हैं. जानिए 29 फरवरी को खुलने वाली जेटली की पोटली से क्या कुछ निकलेगा.

  1. एक जनवरी 2016 से 7वें वेतन आयोग के मुताबिक बढ़ी हुई सैलरी, पेंशन और 3 महीने का एरियर भी मिलेगा.
  2. सैलरी आयोग की सिफारिश से कुछ ज्यादा भी हो सकती है. एक लाख करोड़ रुपये का इंतजाम किया.
  3. राजकोषीय घाटे को कम करने का गणित मंजूरी के लिए पीएम को भेजा. इसमें और कटौती नहीं होगी.
  4. सिंचाई के लिए केंद्र प्रयोजित नई योजना का ऐलान. इनका रेवेन्यू मॉडल PPP मॉडल पर तैयार किया.
  5. BHEL, ONGC, IOC, HPCL जैसी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में विनिवेश के लिए रोडमैप तैयार.
  6. मोटे फायदे में चल रही कंपनियां शेयरों की पब्लिक सेल के जरिए स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट की जाएंगी.
  7. BHEL और डिफेंस सेक्टर की बड़ी कंपनियों के विनिवेश के लिए ग्लोबल कंपनियों से बोली ली जाएगी.

Advertisement
Advertisement