राष्ट्रीय जनता पार्टी के मुखिया और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद ने गुरुवार को बेटी राजलक्ष्मी की शादी से पहले रेल बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी. लालू ने कहा-सरकार को चाहिए कि पहले से पेंडिंग योजनाओं को पूरा करे.
पूर्व रेल मंत्री लालू ने कहा, 'रेलवे की हालत खस्ता है. सरकार को चाहिए कि पहले से पेंडिंग योजनाओं को पूरा करे. थर्ड लाइन की बात हुई थी, जिससे सभी बंदरगाहों को जोड़ा जाना था, उसे पूरा किया जाए. पता नहीं सरकार क्या चाहती है. बीजेपी हवा में आई थी, हवा हो जाएगी.' गुरुवार शाम को लालू की बेटी सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के पोते तेजप्रताप के साथ दिल्ली में शादी के बंधन में बंध जाएंगी.
वैसे प्रभु ने रेलवे के ऑपरेटिंग रेशियो के लिए रेल मंत्री के तौर पर लालू प्रसाद के कार्यकाल को ही ध्यान में रखकर लक्ष्य बनाया है। प्रभु ने 88.5 का ऑपरेटिंग रेशियो का लक्ष्य सामने रखा है, जो पिछले नौ साल के लिहाज से सबसे कम है। इतना कम ऑपरेटिंग रेशियो लालू प्रसाद के रेल मंत्री रहते हुआ था। ऑपरेटिंग रेशियो का मतलब है कि रेलवे अपने ऑपरेशन से होने वाली प्रति एक रुपये की कमाई में कितने पैसे बचा पाता है.