scorecardresearch
 

इस साल ज्यादा पर्यटकों को लुभाने के लिए बजट में क्या करे सरकार...

टूरिज्म इंडस्ट्री का देश की जीडीपी में एक बड़ा योगदान होता है. अगर भारत में पर्यटकों की तादाद बढ़ानी है तो जरूरत है जल्द आने वाले बजट में कुछ खास बातों पर ध्यान देने की-

Advertisement
X
पर्यटकों को लुभाने के लिए सरकार बजट में रखे कुछ प्रावधान
पर्यटकों को लुभाने के लिए सरकार बजट में रखे कुछ प्रावधान

Advertisement

वित्त वर्ष 2016-17 का बजट पेश होने में कम ही दिन बचे हैं. ऐसे में आम जनता के अलावा भारत की जीडीपी में योगदान देने वाले कई सेक्टर्स को बजट से काफी उम्मीदें हैं. इन्हीं सेक्टर्स में से एक है टूरिज्म इंडस्ट्री.

ऐसी उम्मीद है कि पिछले कुछ वर्षों की तरह इस साल का बजट भी टूरिज्म इंडस्ट्री को बढ़ावा देने वाला होगा. बात चाहे रेवेन्यू बढ़ाने की हो या फिर जॉब देने की, ट्रैवल एंड टूरिज्म सेक्टर दोनों ही तरीके से भारत की इकोनॉमी को मजबूत करता है. वहीं, भारत की जीडीपी में भी इसका एक बड़ा योगदान है.

इस क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए आने वाले बजट में अच्छा एलोकेशन देने के जरूरत है जिससे विश्व पर्यटन मानचित्र में भारत का रुतबा और मजबूत हो सके. ज्यादा से ज्यादा टूरिस्ट भारत में आएं , इसके लिए जरूरी है कि सरकार बजट में कुछ विशेष चीजों को और ज्यादा प्रभावी तरीके से शामिल करे. आइए जानते हैं, इस सेक्टर में बिन बातों पर ध्यान देने की जरूरत है :

Advertisement

1) टूरिस्ट की सुरक्षा
सरकार को यात्रियों की सुरक्षा के लिए बजट में ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत है. जिस तरह पिछले कुछ महीनों में हमले हुए हैं, और क्राइम का लेवल बढ़ा है, उससे यात्रियों के मन में सुरक्षा के प्रति शंकाएं बढ़ रही हैं. कई बार टूरिस्ट भारत की खूबसूरती देखने आते हैं और उनका सामान चोरी हो जाता है या फिर कोई ऐसी आपराधिक घटना घट जाती है जिससे वे दोबारा यहां वापस नहीं आना चाहते. इसलिए इस सुरक्षा पर विशेष खर्च करने की जरूरत है.

2) इंफ्रास्ट्रक्चर
टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सबसे जरूरी है देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जाए. इसके लिए जरूरी है रेल कनेक्टिविटी, सड़कें और होटल आदि की बेहतरीन व्यवस्था होना. वे जगहें, जहां यात्री सबसे ज्यादा जाना पसंद करते है, वहां सुविधाएं और बढ़ाने की जरूरत है. इसके अलावा पार्किंग अौर दिव्यांग लोगों के लिए विशेष व्यवस्था पर भी खर्च करना जरूरी है.

3) टैक्स छूट का दायरा बढ़े
टैक्स एक बड़ा मुद्दा है. सरकार को चाहिए कि एडवेंचर टूरिज्म, मेडिकल टूरिज्म और ऑनलाइन ट्रैवल के लिए टैक्स छूट का दायरा बढ़ाए. टैक्स में छूट एक ऐसा प्रावधान है जिसके लिए टूरिज्म इंडस्ट्री को इंतजार है.

4) मजबूत मार्केटिंग स्ट्रेटजी
भारत उन देशों में से एक है जहां कि विविधता और सुंदरता को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. सभी मामलों में यह एक बेहतर टूरिस्ट स्पॉट साबित होता है. ऐसे में वैश्विक स्तर पर भारत को एक मार्केट ब्रॉन्ड बनाने के लिए मजबूत मार्केटिंग की शुरुआत करने की जरूरत है.

Advertisement

5) डिजि‍टल पेमेंट को बढ़ावा
इसके अलावा सरकार की ओर से उन लोगों को टैक्स में छूट देने की पहल करनी चाहिए जो लोग डिजि‍टल पेमेंट करते हैं. साथ ही ऑनलाइन पमेंट को और प्रोत्साहित करने के लिए प्रमोशन के नए तरीके तलाशने की जरूरत है.

6) टूरिस्ट फ्रेंडली बनाने की जरूरत
भारत को टूरिस्ट की पसंद बनाने के लिए जरूरत है भारत को बिजनेस और ट्रैवलर्स फ्रेंडली बनाना. लिहाजा मेडिकल टूरिज्म के लिए बजट में एक हिस्सा रखना वरदान साबित हो सकता है.

7) व्यापारियों को टैक्स में छूट
उन व्यापारियों को टैक्स में छूट दी जाने की जरूरत है जिन्होंने बड़ी रकम के लेन-देन के लिए ऑनलाइन ट्रान्जेक्शन को अनिवार्य कर दिया है. इससे काले धन की भी समस्या पर लगाम लगने में भी मदद मिलेगी.

Advertisement
Advertisement