scorecardresearch
 

रेल में सफर करते हैं तो अब इन सुविधाओं का मिलेगा लाभ

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार को अपने पहले रेल बजट में यात्रियों के लिए कई सुविधाओं की घोषणा की. इन घोषणाओं का लाभ जहां एक ओर बुजुर्ग यात्रियों को मिलेगा, वहीं गर्भवती महिलाओं को भी यात्रा करने में सुविधा होगी.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार को अपने पहले रेल बजट में यात्रियों के लिए कई सुविधाओं की घोषणा की. इन घोषणाओं का लाभ जहां एक ओर बुजुर्ग यात्रियों को मिलेगा, वहीं गर्भवती महिलाओं को भी यात्रा करने में सुविधा होगी. इस बजट के लागू होने के बाद आने वाले दिनों में ट्रेन के भीतर ऊपर वाले बर्थ पर पहुंचने के लिए अधिक सुविधाजनक सीढ़ियां और वरिष्ठ नागरिकों के लिए निचले बर्थ पर सीटों की संख्या बढ़ाई जाएगी.

Advertisement

इस रेल बजट से यात्रियों को इसके अलावा भी कई सुविधाएं मिलेंगी, जो इस प्रकार हैं:
1) स्मार्टफोन, डेबिट कार्डों के जरिए अनारक्षित टिकटों को खरीदने की प्रक्रिया आसान होगी.

2) बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों के लिए पांच मिनट के भीतर टिकट खरीद को सुनिश्चित करने के लिए ‘ऑपरेशन फाइव मिनट’ योजना.

3) रेलगाड़ियों में 17,000 जैविक-शौचालयों की पेशकश.

4) चुनिंदा लाइनों और महिला डिब्बों में सर्विलांस कैमरों की व्यवस्था.

5) एक मार्च से देशव्यापी स्तर पर चौबीसों घंटे सक्रिय हेल्पलाइन 138 और सुरक्षा शिकायतों के लिए टॉल फ्री नंबर 182 चालू होंगे.

6) सभी नव-निर्मित डिब्बों को ब्रेलयुक्त करने की व्यवस्था.

7) व्हीलचेयर इस्तेमाल करने वाले यात्रियों के लिए ऑनलाइन बुकिंग.

8) श्रेणी ‘बी’ के स्टेशनों के लिए वाई-फाई सुविधा बढ़ाना.

9) एसएमएस अलर्ट के जरिए समय से पूर्व यात्रियों को शुरुआती और गंतव्य स्टेशनों की रेलगाड़ियों के आगमन और प्रस्थान समय की जानकारी दी जाएगी.

Advertisement

10) स्टेशनों को स्वच्छ रखने के लिए नए विभागों की स्थापना की जाएगी.

11) स्टेशनों पर स्थापित शौचालयों में सुधार की जरूरत. बीते साल 120 शौचालयों की तुलना में 650 अतिरिक्त शौचालयों की स्थापना की योजना.

12) यात्रियों और माल की आवाजाही को सरल बनाने के लिए लिफ्टों और एस्कलेटरों की संख्या बढ़ाने के लिए 120 करोड़ रुपये आवंटित.

13) बेहतर बिस्तरों, आंतरिक डिब्बों की डिजाइनिंग के लिए एनआईएफटी और एनआईडी के साथ करार.

14) सैन्यकर्मियों की यात्रा सरल बनाने के लिए 600 स्थानों पर एक रक्षा यात्रा प्रणाली शुरू की गई.

15) यात्रियों को कम लागत पर स्वच्छ पीने योग्य पानी उपलब्ध कराने के लिए ज्यादातर रेलवे स्टेशनों पर पानी की वेंडिंग मशीनों का विस्तार किया गया है.

16) सभी स्टेशनों पर धीरे-धीरे स्वचालित लॉकरों की सुविधा भी शुरू की जाएगी.

17) टीटीई को वरिष्ठ नागरिकों, गर्भवती महिलाओं और विकलांगों को निचला बर्थ लेने में मदद करने के लिए निर्देश दिए जाएंगे.

18) सुरक्षा कारणों की वजह से रेलगाड़ी के बीच के डिब्बों को महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए आरक्षित किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement