मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में भारी गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स (Sensex) 1053 अंक गिरकर 70,370 पर, और निफ्टी (Nifty) 333 अंक गिरकर 21238 अंक पर बंद हुआ. इस भारी गिरावट के बीच सरकारी कंपनी इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डिवेलपमेंट एजेंसी (IREDA) के शेयरों में जोरदार तेजी देखी गई.
मंगलवार को कारोबार के अंत में IREDA के शेयर 3.45 फीसदी चढ़कर 154.05 रुपये पर बंद हुआ. यही नहीं, इरेडा के शेयरों ने मंगलवार को 52 हफ्ते का अपना नया हाई 156.25 रुपये भी बनाया. जबकि इस शेयर का 52वीक लो 49.99 रुपये है.
शेयर में जोरदार तेजी की वजह?
दरअसल, पीएम मोदी ने सोमवार को प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना (Pradhanmantri Suryoday Yojana) के तहत 1 करोड़ घरों में रूफ टॉप सोलर लगाने का ऐलान किया है. कहा जा रहा है कि इस कंपनी को इसका फायदा मिल सकता है. इसके अलावा बजट-2024 में अगर इस सेक्टर से जुड़ा कोई ऐलान होता है, तो फिर इस कंपनी को लाभ मिल सकता है. इसलिए शेयर में लगातार तेजी देखी जा रही है.
इस सरकारी कंपनी का शेयर 23 जनवरी को 156.25 रुपये पर पहुंच गया. एक महीने में ये शेयर 53 फीसदी से ज्यादा चल चुका है. कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 49.99 रुपये है. नवंबर-2023 के आखिरी हफ्ते में इस सरकारी कंपनी का IPO आया था. इश्यू प्राइस से इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डिवेलपमेंट एजेंसी के शेयरों में करीब 400 फीसदी का उछाल देखने को मिला है.
तीसरी तिमाही के दमदार नतीजे
वहीं कंपनी के तीसरी तिमाही के नतीजे बेहतर रहे हैं. कंपनी का मुनाफा बढ़कर`336 करोड़ रुपये हो गया. वहीं तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी की आय बढ़कर 1253 करोड़ रुपये हो गई.तीसरी तिमाही में कंपनी की NII बढ़कर 448 करोड़ रुपये रही.जबकि पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी की NII 323 करोड़ रुपये रही थी.
इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डिवेलपमेंट एजेंसी (IREDA) का आईपीओ 21 नवंबर 2023 को खुला था और यह 23 नवंबर को बंद हुआ था. इस IPO का प्राइस बैंड 30 से 32 रुपये था. यानी दो महीने में इरेडा का शेयर 32 रुपये 156 रुपये तक पहुंच चुका है. यह एक सरकारी मिनीरत्न कंपनी है.
38 गुना सब्सक्राइब हुआ था IPO
इरेडा (IREDA) का आईपीओ टोटल 38.80 गुना सब्सक्राइब हुआ था. कंपनी के आईपीओ में रिटेल का कोटा 7.73 गुना सब्सक्राइब हुआ था. वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी 24.16 गुना भरा था. जबकि क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का कोटा सबसे ज्यादा 104.57 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)