scorecardresearch
 

1 फरवरी को ही पेश होगा बजट, चुनाव आयोग के निर्देश का होगा पालन: संतोष गंगवार

बजट की तारीख आगे बढ़वाने पर गंगवार बोले कि बजट जैसा प्रस्तावित है वैसे ही पेश होगा लेकिन चुनाव आयोग का अगर कोई निर्देश आता है तो उस पर विचार किया जाएगा.

Advertisement
X
संतोष गंगवार
संतोष गंगवार

Advertisement

बजट सत्र को टालने को लेकर विपक्षी नेताओं की चुनाव आयोग से शिकायत पर वित्त राज्यमंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि चुनाव आयोग को इसकी जानकारी पहले से ही थी कि बजट पहले पेश किया जाएगा, आयोग ने इसी बात को ध्यान में रखते हुए चुनाव की तारीख तय की हैं. गंगवार बोले हम मानते हैं कि इससे कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ेगा, बजट एक अलग प्रक्रिया है इससे पहले भी ऐसी प्रक्रिया होती है. लेकिन चुनाव आयोग जो भी निर्देश देगा उसका सरकार पालन करेगी.

बजट की तारीख आगे बढ़वाने पर गंगवार बोले कि बजट जैसा प्रस्तावित है वैसे ही पेश होगा लेकिन चुनाव आयोग का अगर कोई निर्देश आता है तो उस पर विचार किया जाएगा. बजट चुनाव से पहले पेश होने से राजनीतिक फायदा उठाने पर गंगवार बोले कि मुझे नहीं लगता कि यह कोई विशेष बात है, हम कोई ऐसा काम नहीं कर रहे है जो कि संविधान के विपरीत हो. गंगवार बोले कि जो बजट पूरे वर्ष का होता है उससे लोगों को अपेक्षा रहती है, इससे कोई अंतर नहीं पड़ेगा.

Advertisement
Advertisement