scorecardresearch
 

रेलवे में बड़े बदलाव की तरफ सुरेश प्रभु का पहला कदम

केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेलवे में सत्ता विकेंद्रीकरण की दिशा में पहला कदम बढ़ा दिया है. इसके तहत रेलवे ने निर्णय लेने और कार्य निष्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए शुक्रवार को निविदा संबंधी समग्र अधिकारी महाप्रबंधकों को दे दिया.

Advertisement
X
Suresh prabhu
Suresh prabhu

केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेलवे में सत्ता विकेंद्रीकरण की दिशा में पहला कदम बढ़ा दिया है. इसके तहत रेलवे ने निर्णय लेने और कार्य निष्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए शुक्रवार को निविदा संबंधी समग्र अधिकारी महाप्रबंधकों को दे दिया. माना जा रहा है कि संगठन संरचना के शीर्ष पर काम के दबाव को कम करने के लिए ऐसा किया गया है. पहले निविदा संबंधी कार्य उत्पादन इकाई से होते हुए जोनल रेलवे और उसके बाद रेलवे बोर्ड को सौंपा जाता था.

Advertisement

भारतीय रेलवे के मुताबिक, 500 करोड़ रुपए तक की निविदा के लिए पर्यवेक्षण समिति में संबंधित कार्यकारी निदेशक और अतिरिक्त सदस्य के तौर पर निविदा स्वीकार करने वाला विभाग होगा.

रेलवे ने साथ ही कहा कि 500 करोड़ रुपए से अधिक की निविदा के मामले में निविदा स्वीकार करने वाले विभाग में संबंधित रेलवे बोर्ड सदस्य होंगे. कार्यकारी निदेशकों और उनसे नीचे के स्तर के अधिकारियों द्वारा निविदा स्वीकार करने के मामले में वर्तमान तरीका ही जारी रहेगा.

(इनपुट-IANS)

Advertisement
Advertisement