scorecardresearch
 

बजट में मोबाइल, लैपटॉप सेक्टर के लिए बड़े ऐलान की तैयारी

सरकार आगामी बजट में 'मेक इन इंडिया' अभियान के तहत मोबाइल फोन और लैपटॉप सहित इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर मैन्‍युफैक्‍चरिंग क्षेत्र के लिए प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा कर सकती है.माना जा रहा है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली 28 फरवरी को बजट में इस बारे में कुछ घोषणा कर सकते हैं.

Advertisement
X
Arun Jaitley
Arun Jaitley

सरकार आगामी बजट में 'मेक इन इंडिया' अभियान के तहत मोबाइल फोन और लैपटॉप सहित इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर मैन्‍युफैक्‍चरिंग क्षेत्र के लिए प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा कर सकती है. माना जा रहा है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली 28 फरवरी को बजट में इस बारे में कुछ घोषणा कर सकते हैं.

Advertisement

इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी विभाग (डेइटी) ने सुझाव दिया है कि वित्त मंत्री को मोबाइल हैंडसेट, टैबलेट, लैपटॉप, डेस्कटॉप, दूरसंचार उपकरण, सौर सेल और मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्‍युफैक्‍चरिंग पर 10 साल के टैक्स हॉलीडे की सुविधा प्रदान सकती है. इसके अलावा विभाग ने कलपुर्जों आदि पर विशेष अतिरिक्त शुल्क को समाप्त करने का भी सुझाव दिया है.

इसके अलावा उसने इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग के लिए पांच प्रतिशत की ब्याज सब्सिडी सुविधा प्रदान करने का सुझाव दिया है.

- इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement