scorecardresearch
 

जेटली के पिटारे से किसानों के लिए सौगातों की बरसात

वित्त मंत्री ने दो साल के भीतर कृषि आमदनी को दोगुना करने का वायदा किया है. इसके लिए सरकार कृषि क्षेत्र को 10 लाख करोड़ रुपये का कर्ज मुहैया करवाएगी.

Advertisement
X
आम बजट में किसानों के लिए कई अहम घोषणाएं
आम बजट में किसानों के लिए कई अहम घोषणाएं

Advertisement

अरुण जेटली के इस बजट में किसानों पर सौगातों की बरसात हुई है. वित्त मंत्री ने दो साल के भीतर कृषि आमदनी को दोगुना करने का वायदा किया है. इसके लिए सरकार कृषि क्षेत्र को 10 लाख करोड़ रुपये का कर्ज मुहैया करवाएगी.

किसानों के लिए बजट की अहम घोषणाएं:

- मनरेगा के लिए 48,000 करोड़ रुपये का प्रावधान. योजना के तहत गांवों में 10 लाख तालाब बनेंगे

- ई-नैम के तहत एपीएसी के लिए 75 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान

-को-ऑपरेटिव बैंकों में सेवाओं को डिजिटल बनाने के लिए 3 साल में 1900 करोड़ रुपये का प्रस्ताव

- नाबार्ड के अंतर्गत डेयरी प्रोसेसिंग इंफ्रा फंड के तहत 8000 करोड़ रुपये का प्रावधान

- फसल बीमा योजना की रकम 5500 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 13 हजार करोड़ रुपये

- एग्री क्रेडिट का लिए 10 लाख करोड़ रुपये

Advertisement

- ग्रामीण क्षेत्रों के कार्यक्रमों पर हर साल 3 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान

- आंगनबाड़ी कार्यक्रम के लिए 500 करोड़ रुपये का महिला सशक्तीकरण कोष

- प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 23 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान

- 2018 तक सभी गांवों में पहुंचाई जाएगी बिजली

- 2019 तक 50 हजार ग्राम पंचायतों को गरीबी-मुक्त करने का लक्ष्य

Advertisement
Advertisement