scorecardresearch
 

मोदी सरकार के बजट में योजनाएं ही योजनाएं...

प्रधानमंत्री मोदी हर काम पूरी ब्रांडिंग के साथ करते हैं. अब जब उनकी सरकार अहम बजट पेश करने जा रही थी, तो वे यह मौका कैसे जाने देते. हर वर्ग और हर उद्देश्य के लिए जो भी घोषणाएं की गईं, सबके साथ एक नई योजना जोड़ दी गई.

Advertisement
X
वित्त मंत्री जेटली
वित्त मंत्री जेटली

प्रधानमंत्री मोदी की खासियत है, वे किसी भी काम को पूरी ब्रांडिंग के साथ करते हैं. अब जब उनकी सरकार अहम बजट पेश करने जा रही थी, तो वे यह मौका कैसे जाने देते. हर वर्ग और हर उद्देश्य के लिए जो भी घोषणाएं की गईं, सबके साथ एक नई योजना जोड़ दी गई.

1. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना : 20 हजार करोड़ के कॉर्पस से अनुसूचित-जाति जनता के युवाओं को अपना काम शुरू करने में मदद करेगा.

2. प्रधानमंत्री जीवनज्योति बीमा योजना : 12 रुपए की सालाना प्रीमियम से 2 लाख का दुर्घटना बीमा होगा. ये योजना जनधन योजना के साथ काम करेगी.

3. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना : इसमें प्राकृतिक और दुर्घटनावश हुई मृत्यु का रिस्क कवर किया जाएगा.
 
4. अटल पेंशन स्कीम : 60 साल से ऊपर वालों के लिए.

5. अटल इनोवेशन मिशन : देश में इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए. मिशन में शिक्षाविद्, उद्यमी और शोधकर्ता मिलकर काम करेंगे. 150 करोड़ का बजट रखा गया है इसके लिए.

6. नेशनल स्किल काउंसिल : युवाओं में कौशल को बढ़ावा देने के लिए.

7. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कुशल योजना: ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं और किसानों के लिए.

8. पब्लिक डेट मैनेजमेंट अथॉरिटी: ऋणों की उचित प्रबंधन के लिए पूरी अलग इकाई.

9. गोल्ड मोनेटाइज स्कीम: यह गोल्ड डिपॉजिट और गोल्ड लोन स्कीम को खत्म कर लॉन्च की गई है. इससे गोल्ड जमाकर ब्याज पाया जा सकेगा और ज्वेलर्स को भी ब्याज मिलेगा.  

10. प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना: उच्च शिक्षा पाने वाले छात्रों को फंड देगा.

11. नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट: किसानों की आय बढ़ाने के लिए बनाया जाएगा.

Advertisement
Advertisement