वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को लोकसभा में मोदी सरकार का पहला बजट पेश किया. आम बजट में हुई कई घोषणाओं में मोदी स्पेशल की बहार देखने की मिली. पेश हैं बजट की कुछ मोदी स्पेशल योजनाएं.
1- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना
2- अटल नवोन्मेश योजना (शिक्षाविदों को शामिल करने की योजना)
3- अटल पेंशन योजना
4- 2022 तक सबको घर देने की योजना और देश से गरीबी खत्म करने का लक्ष्य
5- 2014-15 में 50 लाख शौचालय बने, 6 करोड़ शौचालय बनाने का लक्ष्य