scorecardresearch
 

MSME 23 बार, टैक्स 44 बार..., निर्मला के बजट भाषण में किस शब्द का कितनी बार हुआ जिक्र?

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में देश का आम बजट पेश किया. इस बजट में रोजगार सृजन, युवा कौशल और मध्यम वर्ग पर फोकस रखा गया. निर्मला ने अपना लगातार सातवां और एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया. बजट भाषण में निर्मला सीतारमण ने उन टैक्सपेयर्स के लिए राहत की घोषणा की, जिन्होंने नई टैक्स रिजीम का ऑप्शन चुना है. स्टैंडर्ड डिडक्शन को 50,000 रुपये से बढ़ाकर 75,000 रुपये कर दिया गया है.

Advertisement
X
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का आम बजट पेश किया.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का आम बजट पेश किया.

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का आम बजट संसद में पेश कर दिया है. उन्होंने 1 घंटे 40 मिनट के बजट भाषण में किसान, युवा, महिला, सोलर एनर्जी, स्पेशल पैकेज, सर्विस सेक्टर, रोजगार, कौशल, लोन और नौकरीपेशा से जुड़े ऐलान किए. वित्त मंत्री ने सबसे ज्यादा 44 बार टैक्स और 23 बार सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (MSME) का जिक्र किया. ग्रामीण, किसान और श्रमिक शब्द का 9-9 बार और जमीन, खेती का 13-13 बार यूज किया. जानिए बजट भाषण में वित्त मंत्री ने किस शब्द का कितनी बार जिक्र किया?

Advertisement
शब्द जिक्र
टैक्स 44
MSME 23
उद्योग 21
वित्त 21
विकास 20
देश/भारत 19
कर्मचारी/नियोक्ता 19
बजट 18
राज्य 18
शहरी/शहर 17
कस्टम ड्यूटी 17
इंफ्रास्ट्रक्चर 16
कॉर्पोरेट 15
ऊर्जा 15
कर्ज 14
योजना 14
विकसित भारत 14
पीएम 14
महिला 13
डिजिटल 13
जमीन 13
खेती 13
टेक्नोलॉजी 13
क्रेडिट 12
स्किल 12
ग्लोबल 12
अर्थव्यवस्था/आर्थिक विभाग 11
इंवेस्टमेंट 11
बिहार 11
युवा 11
पॉलिसी 11
रिफॉर्म 10
रिसर्च एंड डेवलपमेंट 10
उत्पादकता 9
उत्पादन 9
ग्रामीण 9
किसान 9
श्रमिक 9
खनिज 8
मंदिर 8
बाढ़ 8
बिजली 8
नॉर्थ ईस्ट 7
निर्यात 7
सोलर 7
आयकर 7
बैंक 7

बजट को लेकर क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी?

बजट पेश होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. पीएम ने कहा, ये बजट मध्यम वर्ग, गरीबों, गांवों और किसानों को सशक्त बनाएगा. इसके साथ ही युवाओं के लिए असीमित अवसर लेकर आएगा.

Advertisement

पीएम मोदी का कहना था, पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं. यह बजट नए मध्यम वर्ग के सशक्तिकरण के लिए है. उन्होंने कहा, इस बजट से युवाओं को असीमित अवसर मिलेंगे. पीएम मोदी ने कहा, इस बजट से शिक्षा और कौशल को नया आयाम मिलेगा और यह नए मध्यम वर्ग को ताकत देगा. यह बजट महिलाओं, छोटे व्यवसायों और एमएसएमई की मदद करेगा.

budget word

पीएम मोदी का कहना था कि इस बजट का एक बहुत बड़ा फोकस देश के किसान है. अन्न भंडारण के लिए दुनिया की सबसे बड़ी स्कीम के बाद अब हम Vegetable Production Clusters बनाने जा रहे हैं. इससे छोटे किसानों को सब्ज़ियों-फल, अन्य उपज के लिए नए बाजार मिलेंगे और बेहतर दाम मिलेंगे. NDA सरकार ने पिछले 10 साल में ये सुनिश्चित किया है कि गरीब और मध्यम वर्ग को लगातार टैक्स से राहत मिलती रहे. इस बजट में भी इनकम टैक्स में कटौती और स्टैंटर्ड डिडक्शन में वृद्धि का बहुत बड़ा फैसला लिया गया है. TDS के नियमों को भी सरल किया गया है. इन कदमों से हर टैक्सपेयर को अतिरिक्त बचत होने वाली है. इस बजट में MSMEs के लिए ease of credit बढ़ाने वाली नई योजना का ऐलान किया गया है.

Advertisement

पीएम ने क्या-क्या कहा...

- पीएम ने कहा, मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट इकोसिस्टम को हर जिले तक ले जाने के लिए बजट में अहम  घोषणाएं की गई हैं. ये बजट हमारे स्टार्टअप्स के लिए, Innovation ecosystem के लिए ढेर सारे नए अवसर लेकर आया है. पिछले 10 वर्षों में लगभग 25 करोड़ व्यक्ति गरीबी से बाहर आये हैं. इस गति को आगे बढ़ाते हुए, यह बजट हमारे नव-मध्यम वर्ग की आकांक्षाओं को और ऊर्जा देगा. हमारी युवा पीढ़ी को अभूतपूर्व अवसर प्राप्त होंगे. 
- शिक्षा और कौशल विकास एक नया स्तर हासिल करेगा, जिससे हमारे देश के विकास को गति मिलेगी. साथ ही यह बजट मध्यम वर्ग को पहले की तरह सशक्त बनाएगा. हमें हर शहर, हर गांव, हर घर entrepreneur बनाना है. इसी उद्देश्य से बिना गारंटी के मुद्रा लोन की लिमिट को 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपये किया गया है. इससे छोटे कारोबारियों, विशेष रूप से महिलाओं, दलित, पिछड़े और आदिवासी परिवारों में स्वरोजगार को बल मिलेगा. इस बजट से छोटे व्यापारियों, MSMES को प्रगति का नया रास्ता मिलेगा. 
- बजट में मैन्युफैक्चरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर पर बहुत फोकस है. इससे आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी. इस बजट से शिक्षा और Skill को नई scale मिलेगी. ये मीडिल क्लास को नई ताकत देने वाला बजट है. ये जनजातीय समाज, दलितों और पिछड़ों को सशक्त करने की मजबूत योजनाओं के साथ आया है. इस बजट से महिलाओं की आर्थिक भागीदारी सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी. 
- ये बजट समाज के हर वर्ग को शक्ति देने वाला है. ये देश के गांव, गरीब, किसान को समृद्धि की राह पर ले जाने वाला बजट है. पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं. ये जो Neo Middle Class बना है, ये बजट उनके सशक्तिकरण की निरंतरता का बजट है. ये नौजवानों को अनगिनत नए अवसर देने वाला बजट है.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement