scorecardresearch
 

अनारक्षित टिकटों के लिए नया मोबाइल एप लॉन्च

पूर्वी रेलवे के मुख्यालय में जेनरल मैनेजर अशोक कुमार गोयल ने अनारक्षित टिकटों की बुकिंग के लिए नया मोबाइल एप लॉन्च किया. यह मोबाइल एप जीपीएस और अच्छे इंटरनेट से लैस स्मार्टफोन में काम कर पाएगा.

Advertisement
X
यह एप जीपीएस और अच्छे इंटरनेट से लैस स्मार्टफोन में काम कर पाएगा
यह एप जीपीएस और अच्छे इंटरनेट से लैस स्मार्टफोन में काम कर पाएगा

Advertisement

रेल मंत्री सुरेश प्रभु के साल 2016-17 के लिए रेल बजट पेश करने के बाद पूर्वी रेलवे के जेनरल मैनेजर अशोक कुमार गोयल ने गुरुवार को अनारक्षित टिकट बुक करने के लिए नए मोबाइल एप को लॉन्च किया. पूर्वी रेलवे के मुख्यालय में गोयल ने हावड़ा-खड़गपुर सेक्शन के लिए एप लॉन्च किया है. यह मोबाइल एप जीपीएस और अच्छे इंटरनेट से लैस स्मार्टफोन में काम कर पाएगा. इसकी मदद से यात्री दो किलोमीटर के दायरे में होने पर अनारक्षित टिकट बुक करवा सकते हैं.

सफाई के लिए क्लीन माय कोच हेल्पलाइन
इस मौके पर गोयल ने कहा कि इस एप को लॉन्च करने का मुख्य मकसद रेल यात्रियों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराना है. इसके अलावा बजट में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए अधिकतर ट्रेनों के शौचालयों में सफाई की सुविधा बढ़ाई गई है. अधिकतर ट्रेनों में हाउसकीपिंग की सुविधाओं में भी बढ़ोतरी की गई है. उन्होंने बताया कि क्लीन माय कोच नाम से एक फोन नंबर भी जारी किया गया है. सफाई चाहने वाले यात्री कोच नंबर बताने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

Advertisement

महिला सुरक्षा के लिए लगेगा इंडिग्रेडेट सीसीटीवी कैमरा
महिला सुरक्षा के मुद्दे पर गोयल ने बताया कि पहली बार ट्रेन के कोच और स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. पूर्वी रेलवे के 850 स्टेशन और दक्षिण पूर्वी रेलवे के 11 स्टेशनों पर इंडिग्रेडेट सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे.

Advertisement
Advertisement