पवन कुमार बंसल ने रेल बजट पेश करते समय कई नई सुविधाओं की घोषणा की. रेलवे एक मिनट में 7200 टिकट जारी करने के सिस्टम पर विचार कर रहा है.
बुकिंग के लिए नए सिस्टम से हर मिनट में 1700 टिकट बुक हो सकेंगे. हालांकि इसके साथ ही यात्रियों के लिए रिजर्व टिकट पर आईकार्ड रखना जरूरी कर दिया जाएगा.
रेलवे में आधार कार्ड का इस्तेमाल होगा और आधुनिक ई-टिकट सिस्टम लागू होगा. यात्रा के दौरान खाने की क्वॉलिटी लगातार चेक करने के लिए एक सिस्टम बनाया जाएगा. ट्रेनों में बायो टॉयलेट और ऑनबोर्ड सफाई की सुविधायें लागू की जायेंगी.
पटना, आगरा, नागपुर, बैंगलोर में बनेंगे लाउंज. नई दिल्ली समेत 8 जगहों पर एग्जेक्यूटिव लाउंज बनाए जाएंगे.
माता वैष्णों देवी श्राइन बोर्ड के साथ रेल और बस टिकट को जोड़ा जाएगा. साथ ही वैष्णो देवी यात्रियों को ट्रेन में ही यात्रा पर्ची देने पर विचार किया जा रहा है. अब रेलवे से संबंधित शिकायत नए नंबर 1800-111-321 पर दर्ज कराये जा सकेंगे.