रेलमंत्री सदानंद गौड़ा ने अपने बजट भाषण में जनता का पूरा ख्याल रखने की कोशिश की. उन्होंने कई लुभावनी घोषणाएं की.
1. पीपीपी मॉडल के तहत सभी प्रमुख स्टेशनों पर फुटओवर ब्रिज, लिफ्ट, एस्केलेटर की सुविधा
2. सभी स्टेशनों पर पानी, टॉयलेट और शेल्टर की व्यवस्था की जाएगी.
3. सभी प्रमुख स्टेशनों पर अपाहिजों और वृद्धों के लिए बैटरी से चलने वाली कारें मिलेगी.
4. वैल्यू टू टाइम के तहत ट्रेनों के अंदर वर्क स्टेशन बनाए जाएंगे.
5. रेलवे रिटायर रूम की ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा सभी स्टेशनों के लिए उपलब्ध होगी.
6. कैटरिंग प्रमुख चिंता रही है. क्वालिटी और हाईजीन के लिए और वैरायटी के लिए प्री बुक्ड रैप्युटेड ब्रैंड मील, क्वालिटी ऑडिट इंश्योरेंस थर्ड पार्टी करेगी. लोगों से फीडबैक लिया जाएगा. अगर सर्विस सही नहीं मानी गई, हाईजीन और टेस्ट के मामले में. एक्शन लिया जाएगा वेंडर के खिलाफ.
7. प्रमुख स्टेशनों पर फूड कोर्ट लगाए जाएंगे.
8. रीजनल कुजीन पर ईमेल और एसएमएस के जरिए ट्रेन से खाना ऑर्डर कर सकते हैं.
9. आरओ ड्रिंकिंग वॉटर यूनिट स्टेशन और ट्रेन में भी लगाए जाएंगे.
10. ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन, इंटरनेट के जरिए प्लेटफॉर्म और पार्किंग कम प्लेटफॉर्म टिकट मिलेंगे.
11. कुछ रेलगाड़ियों और कुछ स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा
12. पहले से पके हुए और खाने के लिए तैयार भोजन की व्यवस्था
13. क्षेत्रीय स्वाद के लिए प्रमुख स्टेशनों पर फूड कोर्ट की सुविधा. नई दिल्ली-अमृतसर और नई दिल्ली-जम्मू तवी मार्ग पर पायलट परियोजना.