वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का हर बजट इतिहास में दर्ज में होने वाला रहा है. कभी किसी परंपरा में बदलाव के साथ उनके बजट ने इतिहास लिखा, तो कभी उन्होंने सबसे लंबा बजट भाषण देने का रिकॉर्ड बनाया. आज भी उनके बजट ने एक नया इतिहास लिखा.
निर्मला का सबसे छोटा बजट भाषण
इस बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण 1 घंटा 30 मिनट का रहा. अगर रिकॉर्ड के लिहाज से देखा जाए तो ये उनका सबसे छोटा बजट भाषण रहा. पिछले साल उनका बजट भाषण 1 घंटा 48 मिनट का था. जबकि उससे पहले के दोनों भाषण 2 घंटे से ज्यादा वक्त तक चले थे. वित्त मंत्री ने अपने हर बजट में एक नया रिकॉर्ड बनाया ही है.
वैसे इस बार के बजट में भी परंपराओं में बदलाव देखे गए. इसमें एक बजट की छपाई शुरू होने से पहले की जाने वाली ‘हलवा रस्म’ खत्म की जा चुकी है. इसकी जगह वित्त मंत्रालय के अधिकारियों को मिठाई के डिब्बे दिए गए. वहीं देश की आर्थिक समीक्षा अब दो भाग की जगह एक ही भाग में जारी की गई है.
पहले बजट में लाईं ‘बही-खाता’
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2019 में जब अपना पहला बजट पेश किया था, तब उन्होंने ब्रीफकेस में बजट दस्तावेज लाने की परंपरा तोड़ कर नया इतिहास लिखा. इसकी जगह वो लाल रंग के कपड़े में बजट दस्तावेज लेकर संसद पहुंची. ये भारतीय बही-खाते का स्वरूप था. इतना ही नहीं इस बार उनका बजट भाषण 2 घंटे 17 मिनट चला था और इसी के साथ उन्होंने 2003 में जसवंत सिंह के 2 घंटे 15 मिनट लंबे बजट भाषण देने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था.
ढाई घंटे से लंबा बजट भाषण
फिर जब निर्मला सीतारमण ने 2020 में अपना दूसरा बजट पेश किया, तो उन्होंने अपने 2019 के रिकॉर्ड को ही तोड़ दिया. इस बार उन्होंने संसद में 2 घंटे 42 मिनट लंबा भाषण दिया. इसने देश के इतिहास में सबसे लंबे वक्त चलने वाले बजट भाषण का नया रिकॉर्ड बनाया. इस भाषण के अंत में भी उनके दो पेज बाकी रह गए थे, जिसे उन्होंने पढ़ा ही नहीं और पीठ को यह कहकर बजट भाषण समाप्त कर दिया कि इसे पढ़ा हुआ मान लिया जाए.
पेश किया पेपरलैस बजट भाषण
निर्मला सीतारमण ने कोरोना महामारी के बीच अपना तीसरा बजट 2021 में पेश किया. इस बजट ने भी देश के पहले डिजिटल या पेपरलैस बजट होने का इतिहास बनाया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट दस्तावेज की जगह लाल रंग के फोल्डर में टैबलेट लेकर संसद पहुंची.
ये भी पढ़ें: