scorecardresearch
 

बजट 2023: जानें क्या है निर्मला सीतारमण की साड़ी का कर्नाटक कनेक्शन

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट वाले दिन एक खास साड़ी पहनी. उनकी तरफ से कर्नाटक में बनाई गई एक साड़ी पहनी गई. उस साड़ी पर कस्तूरी कारिगिरी का शानदार काम रहा. पिछले साल

Advertisement
X
बजट 2023 (फोटो- AFP)
बजट 2023 (फोटो- AFP)

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से देश का आम बजट पेश कर दिया गया है. उस बजट में कई बड़े ऐलान किए गए हैं. टैक्स में दी गई छूट ने तो सभी का ध्यान खींचा है. वैसे इन तमाम ऐलानों के बीच निर्मला सीतारमण की साड़ी भी चर्चा का विषय रही. असल में बजट पेश करते वक्त निर्मला सीतारमण ने जो साड़ी पहनी थी, उसका कर्नाटक से कनेक्शन है. खास तौर पर वो साड़ी वित्त मंत्री के लिए डिजाइव करवाई गई.

Advertisement

बताया जा रहा है कि बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री ने जो साड़ी पहनी थी, उसे कर्नाटक के धारवद जिले में बनाया गया था. ये हाथ से बनी साड़ी है जो Ilkal सिल्क से बनाई गई है. बड़ी बात ये है कि इस साड़ी पर कस्तूरी का खूबसूरत कारिगिरी की गई है. कस्तूरी वाली जो कारिगिरी रहती है, इसमें कई तरह की एमब्रॉयडी देखने को मिल जाती है. हाथियों से लेकर मोर तक, कई वैरायटी मौजूद रहती है. बुधवार को निर्मला सीतारमण ने जो साड़ी पहनी, उसमें लोटस और मोर की एमब्रॉयडी की भरमार रही.

अब जानकारी के लिए बता दें कि निर्मला सीतारमण की साड़ी कर्नाटक के आरती क्राफ्ट द्वारा बनाई गई है. दुकान के मालिक ने इस बारे में बताया कि हमे बहुत खुशी है कि निर्मला सीतारमण ने हमारी बनाई साड़ी पहनी, लेकिन पहले हमे इस बात की कोई जानकारी नहीं थी. हमने तो उन्हें दो कस्तूरी साड़ी भेजी थीं. जब हमने टीवी पर देखा कि उन्होंने हमारी साड़ी पहनी, हमे बहुत खुशी हुई.

Advertisement

वैसे इस साल का बजट भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है. बजट की तारीफ सिर्फ सरकार के मंत्री नहीं कर रहे बल्कि कुछ विपक्ष के नेता भी करते दिख रहे हैं.  बसपा के सांसद मलूक नागर ने मोदी सरकार के इस बजट की तुलना शाहरुख खान की फिल्म पठान से कर दी है. उन्होंने कहा है कि आम लोगों को इस बजट में जो राहत मिली है, वो एकदम पठान फिल्म की तरह हिट है. इस बात पर भी जोर दिया कि टैक्स में मिली राहत के बाद ज्यादा लोग अब आयकर रिटर्न दाखिल करेंगे.

बजट के वो ऐलान जो BJP को 2024 में दिलाएंगे सत्ता!

Advertisement
Advertisement