पूर्व रेल मंत्री ममता बनर्जी की दिमागी उपज लंबी दूरी की नॉन स्टॉप दूरंतो एक्सप्रेस हो जल्द ही ब्रेक लग सकता है. मोदी सरकार संसद में 8 जुलाई को रेल बजट पेश करेगी. एक अंग्रेजी अखबार में प्रकाशित खबर के अनुसार इस बात की काफी संभावना है कि रेल मंत्री सदानंद गौड़ा घाटे में चल रही दूरंतो एक्सप्रेस पर भी बोलें.
रेल मंत्रालय दूरंतो ट्रेनों में लगातार यात्रियों की कमी को लेकर परेशान है. कई रूटों पर ये ट्रेनें घाटे का सौदा साबित हो रही हैं. ऐसे में रेल बजट में सरकार इन ट्रेनों में तब्दीलियां लाएगी. आपको बता दें कि रेलवे पहले ही पांच दूरंतो ट्रेनों को जन शताब्दी, शताब्दी या एसी एक्सप्रेस में बदल चुका है.
बताया जा रहा है कि अब रेलवे नॉन स्टॉप दूरंतो के कई स्टापेज कर देगा. इससे उसमें यात्रियों की संख्या बढ़ेगी. सरकार किराया भी सस्ता कर सकती है जिससे गरीब लोग भी इस ट्रेन का फायदा उठा सके.