मोदी सरकार के पहले रेल बजट में रेलमंत्री सदानंद गौड़ा कई नई घोषणाएं कर सकते हैं. इनमें बिजनेस के सिलसिले में यात्रा करने वाले लोगों के लिए नई योजना 'ऑफिस ऑन व्हील्स' की घोषणा भी हो सकती है.
सूत्रों के मुताबिक रेल मंत्रालय चुनिंदा ट्रेनों में केबिन सेट अप करने जा रही है. इसमें कंप्यूटर, प्रिंटर, इंटरनेट और रिफ्रेशमेंट की सुविधा उपलब्ध होगी. शताब्दी ट्रेनों के साथ मध्यम दूरी की एसी एक्सप्रेस ट्रेनों में ये सुविधा दी जा सकती है. सूत्रों के मुताबिक रेलवे ने इसके लिए रूट तय कर लिए है, जिन पर बड़ी संख्या में बिजनेस ट्रेवलर यात्रा करते है.
रेल बजट में होने वाली संभावित घोषणाएं
1. रेलमंत्री ने सुरक्षा को प्राथमिकता देने की बात कही
2. महिलाओं की सुरक्षा के लिए बड़ी घोषणा कर सकते हैं रेलमंत्री
3. बेंगलुरु में उपशहरीय रेलवे नेटवर्क बनाने की घोषणा
4. बजट में बुलेट ट्रेनों की हो सकती है घोषणा
5. रेलवे के कुछ क्षेत्रों में एफडीआई का बड़ा ऐलान हो सकता है.
6. विशेषज्ञों के मुताबिक बजट में किराया वृद्धि को जारी रखकर वित्तीय स्थिरता लाई जाएगी और सार्वजनिक-निजी साझेदारी (पीपीपी) मॉडल के जरिए अधोसंरचना के आधुनिकीकरण के लिए राशि जुटाई जाएगी.
7. महानगरों को तेज रफ्तार रेलगाड़ियों से जोड़ने की 'हीरक चतुर्भुज' योजना के बारे में भी बजट में कुछ खुलासे की उम्मीद
8. यात्री और माल ढुलाई के क्षेत्र में एफडीआई की घोषणा के लिए योजना
9. चीन और जापान की कंपनियों से निवेश जुटाने के लिए नई योजनाओं की घोषणा, इस प्रस्ताव में कनाडा की बॉम्बरडियर, अमेरिका की जनरल इलेक्ट्रिक और जर्मनी की सीमेन्स जैसी कंपनियों ने दिखाई रुचि
10. रेलवे में आईटी को बढ़ावा देने पर जोर