बजट भाषण में पेट्रो पदार्थों पर टैक्स बढ़ाने की घोषणा के बाद विपक्ष ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया. इस मुद्दे पर लालू प्रसाद यादव, शरद यादव, मुलायम सिंह यादव, सुषमा स्वराज सभी एक सुर में बजट का विरोध करते नजर आए.
ऐसा पहली बार हुआ है कि आरजेडी, सपा, वामदल, बीजेपी सभी एकजुट होकर बजट का विरोध करने के लिए सड़कों पर उतने की घोषणा की है. विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी के बाद सभी आवश्यक वस्तुओं के कीमतों में इजाफा होगा. इससे महंगाई बढ़ेगी.
वामदल ने बजट को किसान विरोधी बताते हुए विपक्षी दलों के साथ विरोध करने की घोषणा की है. वामदलों का मानना है कि इस बजट से महंगाई और बढ़ेगी.
लालू प्रसाद यादव ने कहा कि बजट के विरोध में सभी विपक्षी पार्टी एक जुट होकर देश स्तर पर आंदोलन करेंगे. वहीं मुलायम सिंह यादव ने कहा कि यह देश के किसानों के विरोध में हैं और हम इसका देश स्तर पर विरोध करेंगे.