गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस बजट में गुजरात के साथ हुई नाइंसाफी की गई है.
उन्होंने कहा कि सरकार ने बंदरगाहों को रेल नेटवर्क से जोड़ने का एक बड़ा मौका गंवा दिया, जिससे कि भारत अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में स्तर पर प्रभावशाली रूप से प्रतिस्पर्धा कर सकता है. मोदी ने कहा कि इस रेल बजट में अहमदाबाद-मुंबई-पुणे फास्ट ट्रैक बुलेट ट्रेन परियोजना का भी कोई जिक्र नहीं है.
मोदी ने कहा कि रेल बजट से महंगाई और बढ़ेगी और इसका बोझ गरीब और मध्यम वर्ग पर पड़ेगा. रेल टैरिफ में सीधी बढ़ोतरी नहीं की गई है, ऐसा भ्रम फैलाकर रेल मंत्री ने जनता की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास किया है.