प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेलवे के आधुनिकीकरण और विस्तार की दिशा में किये गये कार्यों की अगले सप्ताह समीक्षा करेंगे. प्रधानमंत्री नौ फरवरी को एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे जिसमें वह सड़क, जहाजरानी और नागरिक उड्डयन सहित अवसंरचना से जुड़े अन्य मंत्रालयों के साथ रेलवे की परियोजनाओं का जायजा लेंगे.
अब रेलवे टिकट भी ‘कैश ऑन डिलिवरी’ पर
एक अधिकारी ने बताया कि यह बैठक इन ढांचागत मंत्रालयों की दिसंबर में प्रधानमंत्री द्वारा की गई बैठक की अगली कड़ी है. उस बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा था कि नई रेल लाइन बिछाने के काम में प्रगति असंतोषजनक है और उन्होंने रेलवे के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया था ताकि निर्माण सीजन का अधिकतम इस्तेमाल हो सके.
प्रधानमंत्री की उन टिप्पणियों के मद्देनजर रेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, 'हमने अब कुछ परियोजनाओं को बिना ज्यादा विलंब के पूरा करने के लिए प्राथमिकता दी है. अधिकारी के मुताबिक इनमें नई रेल लाइन, रेल लाइनों का दोहरीकरण और अमान परिर्वतन से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं.'
इनपुट-भाषा