रेल बजट 2016-17 में तीन नई सुपरफास्ट ट्रेनें चलाने की घोषणा की गई है. इनमें हमसफर नाम की ट्रेन पूरी तरह से एयर कंडिशंड 3 टीयर डिब्बों वाली होंगी. इनमें भोजन का भी विकल्प होगा. वहीं तेजस नाम से चलाई जाने वाली नई ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी. इन ट्रेनों में मनोरंजन, वाईफाई और स्थानीय व्यंजनों जैसी सेवाएं प्रदान की जाएंगी. इन दोनों ट्रेनों के परिचालन की लागत किराए के साथ दूसरे तरीकों से भी वसूली जाएगी.
व्यस्त रूट पर डबल डेकर
तीसरे तरह की ट्रेन उदय नाम से चलाई जाएगी. यह ट्रेन डबल डेकर होगी और इसके साथ उत्कृष्ट नाम से एयरकंडिशंड ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है. ये डबल डेकर ट्रेनें सबसे व्यस्त रूट पर चलाने की योजना है. बजट में अनारक्षित यात्रियों की सुविधा का भी ध्यान रखा गया है.
लगेंगे अनारक्षित दीन दयालु डिब्बे
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बजट में सुपरफास्ट अंत्योदय एक्सप्रेस सेवा शुरू करने की घोषणा की है. इसके अलावा, यात्रियों के लिए दीन दयालु अनारक्षित डिब्बे लगाए जाएंगे जिनमें पीने का पानी और मोबाइल चार्जिंग की सुविधा होगी. उन्होंने रेल विकास प्राधिकरण के गठन की भी घोषणा की जो सेवाओं की दरों के निर्धारण में रेलवे की मदद करेगा. ताकि देश की यह सबसे बड़ी परिवहन प्रणाली अपनी प्रतिस्पर्धा क्षमता बनाए रख सके.
उपभोक्ता हितों की रक्षा का ख्याल
प्रभु के बजट में ध्यान रखा गया है कि इसके उपभोक्ताओं के हितों की भी रक्षा हो और सेवा की दक्षता, मानक स्तर की हो. रेलमंत्री ने कहा, हमें माल ढुलाई के मामले में मौजूदा वस्तुओं की सूची के विस्तार के लिए अपने मौजूदा दृष्टिकोण से बढ कर सोचना होगा. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हमें भाड़ा फिर से मिले.
खर्च और कमाई का खास इंतजाम
प्रभु ने वर्ष 2016-17 में भारतीय रेलवे के लिए 1.21 लाख करोड़ रुपये के योजना खर्च का प्रस्ताव किया. योजनाओं के लिए धन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए वित्त पोषण की मिली-जुली व्यवस्था करने का प्रस्ताव है. रेल बजट के अनुसार, अगले वित्त वर्ष में रेलवे को यातायात कारोबार से सकल राजस्व प्राप्ति 1.84 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है. यात्री किराए से 51,012 करोड़ रुपये की आय का लक्ष्य रखा गया है जो चालू वित्त वर्ष के बजट से 12.4 प्रतिशत अधिक होगा.