रेल बजट 2015-16 के दौरान जहां एक ओर चुनिंदा शताब्दी गाड़ियों में ऑनबोर्ड इंटरटेनमेंट सुविधा योजना का ऐलान किया गया है वहीं जनरल डिब्बों में मोबाइल फोन को चार्ज करने की सुविधा भी दी गई है.
रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने कहा, ‘भारतीय रेलवे का दिल्ली मंडल चुनिंदा शताब्दी गाड़ियों में लाइसेंस शुल्क के आधार पर ऑन बोर्ड मनोरंजन की परियोजना शुरू कर रहा है. उन्होंने कहा कि इस पर प्राप्त प्रतिक्रिया के आधार पर इस सुविधा का विस्तार सभी शताब्दी गाड़ियों में किया जाएगा.’
रेल मंत्री ने संसद में साल 2015-16 का रेल बजट प्रस्तुत करते हुए कहा, ‘साधारण श्रेणी के सवारी डिब्बों में मोबाइल फोन चार्ज करने की सुविधा प्रदान की जाएगी और स्लीपर श्रेणी के सवारी डिब्बों में चार्जिंग सुविधाओं की संख्या में वृद्धि की जाएगी.’