हमारी सरकार आम आदमी की सरकार है और ये भारतीय रेल के लिए सिर्फ नारा नहीं है...ये बात रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बजट पेश करने के दौरान कही. इस नारे की झलक उनके बजट 2016 में भी दिखाई दी. बजट में प्रभु ने आम आदमी को दिए ये तोहफे...
1. जनरल बोगी में देंगे मोबाइल चार्जिंग की सुविधा
2. जनरल बोगी में भी अब पैसे देकर खरीद सकेंगे बिस्तर
3. हर ट्रेन में बुजुर्गों के लिए 120 सीटें होंगी आरक्षित
4. आम आदमी के लिए चलाएंगे अंत्योदय एक्सप्रेस
5. अंत्योदय एक्सप्रेस में अनारक्षित डिब्बे होंगे
6. दिव्यांगों और वृद्धों के लिए शुरू होगी सारथी सेवा
7. यात्रियों को टिकट में ही वैकल्पिक बीमा योजना
8. 130 किमी की रफ्तार से आम आदमी के लिए हमसफर चलेगी ट्रेन
9. हमसफर- पूरी ट्रेन थर्ड एसी होगी