scorecardresearch
 

रेल बजट: 9 साल में सबसे कम संचालन अनुपात प्रस्तावित

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेल राजस्व में वृद्धि को देखते हुए 90 फीसदी से कम संचालन अनुपात प्रस्तावित किया. रेलवे का संचालन अनुपात पिछले पांच साल में 90 फीसदी से ज्यादा रहा है.

Advertisement
X

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेल राजस्व में वृद्धि को देखते हुए 90 फीसदी से कम संचालन अनुपात प्रस्तावित किया. रेलवे का संचालन अनुपात पिछले पांच साल में 90 फीसदी से ज्यादा रहा है.

Advertisement

लोकसभा में 2015-16 का रेल बजट पेश करते हुए प्रभु ने कहा, "मैंने संचालन अनुपात 88.5 फीसदी रखने का प्रस्ताव रखा है. जो कि 2014-15 के लक्षित 92.4 फीसदी और हासिल 91.8 फीसदी से कम है." उन्होंने यह भी कहा कि यह प्रस्तावित संचालन अनुपात नौ साल में सबसे बेहतरीन है." दरअसल 75 से 80 फीसदी या कम संचालन अनुपात को सबसे सटीक और अच्छा माना जाता है, लेकिन इस लिहाज से भारतीय रेल की स्थिति खराब है

प्रभु ने कहा कि रेलवे को अगले तीन-चार साल में छह लाख करोड़ रुपये की जरूरत है.

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement