scorecardresearch
 

वित्त मंत्री पी चिदंबरम की नजर में रेल बजट व्यावहारिक

वित्त वर्ष 2013-14 के रेल बजट को व्यावहारिक और अमल में लाने योग्य करार देते हुए वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी पवन कुमार बंसल ने रेलवे की वित्तीय स्थिति को स्पष्ट तरीके से सामने रखा है.

Advertisement
X
पी चिदंबरम
पी चिदंबरम

वित्त वर्ष 2013-14 के रेल बजट को व्यावहारिक और अमल में लाने योग्य करार देते हुए वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी पवन कुमार बंसल ने रेलवे की वित्तीय स्थिति को स्पष्ट तरीके से सामने रखा है.

Advertisement

चिदंबरम ने संसद से बाहर कहा, ‘रेल मंत्री ने बेहद जिम्मेदार, व्यावहारिक और क्रियान्वयन योग्य बजट पेश किया है.’ उन्होंने कहा, ‘रेल जो भी सीमित संसाधन जुटा सकती है उस दायरे में मुझे लगता है कि बंसल ने नयी रेलगाड़ियां चलाने, नयी लाईन बनाने, विस्तार, पूंजीगत कार्य और उत्पादन इकाइयां बनाने के उल्लेखनीय प्रस्ताव किए हैं.’

चिदंबरम 28 फरवरी को वित्त वर्ष 2013-14 का आम बजट पेश करेंगे. रेलवे की वित्तीय स्थिति के बारे में उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि कई साल बाद उन्होंने रेलवे की वित्तीय स्थिति को स्पष्टता से पेश किया है .. मुझे लगता है कि यह प्रशंसनीय बजट है.’

Advertisement
Advertisement