रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार को संसद में रेल बजट पेश कर दिया. प्रभु के पहले रेल बजट पर नेताओं की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. पेश हैं कुछ प्रतिक्रियाएं.
मुलायम को पसंद आया बजट
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह
यादव ने रेल बजट की सराहना करते हुए कहा कि इसमें नई रेलगाडि़यों की
घोषणा जैसे लोकप्रिय उपायों से बचा गया है और रेलवे मंत्री सुरेश प्रभु ने
पिछले बजट में शुरू की गई परियोजनाओं को पूरा करने पर ध्यान देकर अच्छा कदम
उठाया है.
उन्होंने कहा- प्रभु ने नई योजनाओं का ऐलान नहीं किया और
पिछले उपायों को अमली जामा पहनाने पर जोर देने की बात कही. अगर वह ऐसा करने
में सफल रहते हैं तो यह एक बड़ी उपलब्धि होगी. मुलायम ने कहा, मैं बजट घोषणाओं से संतुष्ट हूं। कांग्रेस द्वारा बजट की आलोचना करने के बारे में उन्होंने कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया.
बजट लीक से हटकर
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रेल बजट को बेहतरीन बजट बताया. उन्होंने कहा-यह बजट लीक से हटकर है. पहली बार बजट में व्यवस्था पर फोकस किया गया है, यात्रियों की सुविधाएं बढ़ाई गई हैं, जबकि किराया नहीं बढ़ाया गया.
समझ नहीं आया बजट
NCP सांसद और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने कहा-रेल बजट में क्या है समझ ही नहीं आया, मैं रेल मंत्री से मिलूंगी.
आम आदमी के लिए काफी कुछ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल
बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस बजट में आम आदमी के लिए काफी कुछ
है. उन्होंने बजट की तारीफ करते हुए कहा-अब तक रेल बजट में सिर्फ डिब्बे
बढ़ाए जाते थे. लेकिन इस बार बजट ने विकास के हर पहलू को छुआ है. रेल बजट में पहली बार
खर्च में अनुशासन दिखा.
बजट लाया अच्छे दिन
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने कहा, रेल बजट बहुत प्रैक्टिकल है और पूरे देश के लिए अच्छे दिन लेकर आया है.
किराया कम क्यों नहीं हुआ
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और पूर्व रेल मंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि सरकार जनता को मूर्ख बना रही है. अभी हाल ही रेल किराया बढ़ाया गया था. डीजल के दाम कम हुए हैं, फिर भी किराया नहीं घटाया गया.
पेंडिंग काम पूरा हो
आरजेडी प्रमुख और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद ने कहा कि देश में रेलवे की हालत खस्ता है. सरकार को चाहिए कि पहले से पेंडिंग योजनाओं को पूरा करे. थर्ड लाइन की बात हुई थी, जिससे सभी बंदरगाहों को जोड़ा जाना था, उसे पूरा किया जाए. पता नहीं सरकार क्या चाहती है. बीजेपी हवा में आई थी, हवा हो जाएगी.
आधा बजट
शिरोमणि अकाली दल के सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने कहा-एक सप्लीमेंट्री बजट भी पेश किए जाने की जरूरत थी. इसे तो सिर्फ आधा बजट ही कहा जा सकता है.
किराए नहीं हुए कम
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा-उम्मीद थी यात्री किराए कम होंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
ड्रीम बजट
पूर्व रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे का कहना है कि यह पूरी तरह से 'ड्रीम बजट' है. जो प्रैक्टिकली लागू करना नामुमकिन है.
आम आदमी के लिए काफी कुछ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस बजट में आम आदमी के लिए काफी कुछ है. उन्होंने बजट की तारीफ करते हुए कहा-अब तक रेल बजट में सिर्फ डिब्बे बढ़ाए जाते थे. बजट ने विकास के हर पहलू को छुआ है. रेल बजट में पहली बार खर्च में अनुशासन दिखा.
योगी ने भी की तारीफ
बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहा, रेल मंत्री ने किराया नहीं बढ़ाया और इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा का भी पूरा खयाल रखा. ये अच्छा बजट है.
ऐतिहासिक बजट
संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने रेल बजट और ऐतिहासिक और विकासशील बताया. उन्होंने कहा कि इस रेल बजट में विजन भी है और रोडमैप भी.
स्मृति ईरानी ने जताया आभार
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, मंत्री के नाते उनकी आभारी हूं कि विश्वविद्यालयों के बारे में सोचा. रेल बजट में महिलाओं, बुजुर्गों के लिए जो सुविधाएं हैं, उसके लिए रेल मंत्री को शुभकामनाएं.
एयर इंडिया की तरफ अग्रसर रेलवे
पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि जब बजट होता है, तब नंबर दिए जाते हैं. यहां तो बजट ही नहीं है. रेल एयर इंडिया की तरफ जा रही है.
आधुनिकीकरण के लिए फंड कहां से आएगा
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने बजट पर सवाल उठाया कि रेलवे के आधुनिकीकरण के लिए फंड कहां से आएगा. उन्होंने बजट को औसत से भी कम दर्जे का बताया.
आंखों में धूल झोंकने वाला बजट
बीएसपी सुप्रीमो मायावती का कहना है कि रेल बजट आंखों में धूल झोंकने वाला और निराशाजक है. रेल मंत्री का ये कहना कि पांच साल में रेलवे का कायाकल्प कर देंगे, सरकार को बने नौ महीने हो गए, लेकिन जमीन पर कुछ शुरू नहीं हुआ.
कम होना चाहिए था किराया
पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल ने कहा कि पिछले नौ महीनों में डीजल की कीमतें लगभग आधी रह गई हैं. किराया नहीं बढ़ाना लोगों को गुमराह करना है क्योंकि किराया कम होना चाहिए. फ्यूल एडजस्टमेंट कंपोनेंट के तहत लोगों को बीस फीसदी राहत मिलनी चाहिए थी. एनडीए सरकार क्रेडिट लेने की हकदार नहीं है. बंसल ने कहा कि प्रभु के बजट ने निराश किया है.