आरजेडी सुप्रीमो और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद ने रेल बजट को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यह रेल बजट नहीं, जनता के साथ धोखा है.
लालू प्रसाद ने यात्री सुविधाओं का हवाला देते हुए कहा कि सुविधाएं कुछ नहीं दी गईं, सिर्फ हवा-हवाई बातें कही गई हैं. उन्होंने कहा, 'रेल पटरी से उतर गई है, जो कि एक लाइफ लाइन थी. देश को बुलेट ट्रेन नहीं चाहिए, ये विदेशियों की निगाह है.'
रेल मंत्री सुरेश प्रभु के बजट पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, 'मैंने रेलवे को जर्सी गाय बनाया था, मोदी सरकार ने उसे बर्बाद कर दिया.'
'ऐसा बजट पेश करना है तो बजट ना लाए सरकार'
पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि अगर ऐसा बजट पेश करना है तो सरकार अगली बार से बजट ना लाए. उन्होने कहा, 'बजट कहां आया. बजट होता है स्टेट ऑफ विजन, रेल बजट था स्टेट ऑफ इल्यूजन.'
Budget kahan aaya? Budget hota hai 'statement of vision', #RailBudget2016 tha 'statement of illusion'-Dinesh Trivedi,Former Rail Minister
— ANI (@ANI_news) February 25, 2016
बायो टॉयलेट के अलावा कुछ भी नया नहीं
वहीं, पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल ने कहा कि सुरेश प्रभु ने जिन दो इंजन फैक्ट्रियों को चालू करने की बात कही है, वह पुरानी योजना है. इस बजट में बायो टॉयलेट के अलावा कुछ भी नया नहीं है.
These two locomotive factories announced are also old, it was decided when I was Rail Minister-Pawan Bansal pic.twitter.com/RHh1QqVEbq
— ANI (@ANI_news) February 25, 2016
मौजूदा एनडीए सरकार में रेल मंत्री रह चुके सदानंद गौड़ा ने कहा कि यह बजट बेहतरीन है और भविष्य में इसका बेहतर रिजल्ट देखने को मिलेगा.