चलती ट्रेनों में अब गार्ड के कोच, एसी कोचों और पैन्ट्री कार में अग्निशमन यंत्र लगाये जाएंगे. पिछले दिनों ट्रेनों में आग के कारण हुए हादसों के मद्देनजर रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने अपने रेल बजट में ये ऐलान किया.
लोकसभा में रेल बजट पेश करते हुए बंसल ने कहा कि अब सभी गाडियों में गार्ड एवं ब्रेक वैन, वातानुकूलित कोचों और पैन्ट्री कारों में पोर्टबल अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था की जाएगी.
उन्होंने कहा कि कोचों में अग्निरोधी फर्निशिंग सामग्रियों का उपयोग बढाया जाएगा और सुरक्षा उपायों का पालन करने के लिए सामाजिक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.
बंसल ने कहा, ‘‘आग लगने के कारण होने वाली दुर्घटनाएं चाहे कभी कभी ही होती हों फिर भी अत्यधिक चिन्ता का विषय है. पायलट आधार पर व्यापक अग्नि डिटेक्शन प्रणाली की व्यवस्था की जाएगी.’