scorecardresearch
 

अब ट्रेनों में ब्रांडेड खाना परोसेगा रेलवे

अगर आप ट्रेन से यात्रा करने के दौरान पैंट्री कार द्वारा परोसे जाने वाले खाने से परेशान रहते हैं तो रेलवे आपके लिए एक अच्छी खबर लेकर आया है. खबर है कि रेलवे अब ट्रेनों की पैंट्री कार में ब्रांडेड खाना परोसने की तैयारी कर रहा है. माना जा रहा है कि पैंट्री कार के खाने को लेकर यात्रियों की तरफ से लगातार शिकायत आने के बाद रेलवे ने ये फैसला लिया है. रेलवे टिकट में भी ‘कैश ऑन डिलिवरी’ सेवा शुरू.

Advertisement
X

अगर आप ट्रेन से यात्रा करने के दौरान पैंट्री कार द्वारा परोसे जाने वाले खाने से परेशान रहते हैं तो रेलवे आपके लिए एक अच्छी खबर लेकर आया है. खबर है कि रेलवे अब ट्रेनों की पैंट्री कार में ब्रांडेड खाना परोसने की तैयारी कर रहा है. माना जा रहा है कि पैंट्री कार के खाने को लेकर यात्रियों की तरफ से लगातार शिकायत आने के बाद रेलवे ने ये फैसला लिया है. रेलवे टिकट में भी ‘कैश ऑन डिलिवरी’ सेवा शुरू.

Advertisement

रेलवे ने खाने में हाइजीन को लेकर ये फैसला लिया है. रेलवे द्वारा जारी की गई नई गाइडलाइन के मुताबिक इन ब्रांडेड खानों में प्री-कुक्ड फूड और फ्रोजन फूड जैसी चीजें परोसी जाएगी. पहले चरण में ये सुविधा उन एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों में दी जाएगी जिनमें पैंट्री कार है. ब्रांडेड खाने को यात्री अपनी सुविधा अनुसार ऑर्डर कर सकते हैं. इन खानों के लिए यात्रियों को अलग रेट कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा.

इन 'रेडी टू ईट' ब्रांड के चुनाव का जिम्मा नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे को दिया गया है जो वेरायटी, क्वालिटी और हाइजीन के मुताबिक खाने का चुनाव करेंगे. सारे खाने पैकेट बंद होंगे जिन्हे आसानी से खोला जा सकेगा. इन ब्रांडेड खानों को उचित दाम में उपलब्ध कराया जाएगा. इन सब काम में करीब महीने पर का समय लगेगा और 1 मार्च से ये सुविधा शुरू कर दी जाएगी.

Advertisement
Advertisement