scorecardresearch
 

सुरक्षा के साथ स्वास्थ्य पर जोर, बजट बढ़ाने पर विचार कर रही सरकार: राजनाथ सिंह

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि सुरक्षा के साथ ही स्वास्थ्य सेवाएं भी महत्वपूर्ण हैं. यह भी उतनी ही महत्वपूर्ण है, जितनी देश की सीमाओं की सुरक्षा. वह रविवार को गाजियाबाद के संजय नगर और राज नगर इलाके में यशोदा कैंसर अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सरकार स्वास्थ्य बजट बढ़ाने पर विचार कर रही है.

Advertisement
X
Rajnath Singh
Rajnath Singh

Advertisement

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि सुरक्षा के साथ ही स्वास्थ्य सेवाएं भी महत्वपूर्ण हैं. यह भी उतनी ही महत्वपूर्ण है, जितनी देश की सीमाओं की सुरक्षा. वह रविवार को गाजियाबाद के संजय नगर और राज नगर इलाके में यशोदा कैंसर अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सरकार स्वास्थ्य बजट बढ़ाने पर विचार कर रही है.

उन्होंने कहा कि देश में चिकित्सा सेवाओं की वर्तमान व्यवस्था पर्याप्त नहीं है. रक्षा मंत्री ने कहा कि सार्वजनिक-निजी भागीदारी उपक्रमों के माध्यम से क्षेत्र में निजी निवेश को बढ़ावा दिया जाना चाहिए. जम्मू कश्मीर के हालात पर उन्होंने कहा कि सैन्य बलों के साथ ही पुलिस और खुफिया तंत्र प्रदेश में आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ रहे हैं.

सैन्य बलों के कार्य की सराहना करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ ने कहा कि सेना और अर्धसैनिक बलों के प्रयासों के कारण ही देश के नागरिक सुरक्षित हैं. गौरतलब है कि नई सरकार के शपथ ग्रहण के बाद जम्मू कश्मीर में दो दिन के अंदर चार आतंकी वारदातें हुईं थीं.

Advertisement

देश के लिए सांप्रदायिकता खतरनाक

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सांप्रदायिकता पर भी बोला. उन्होंने कहा कि सांप्रदायिकता देश के लिए खतरनाक है. दो बार बीजेपी के अध्यक्ष रहे राजनाथ का यह बयान इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि उनकी पार्टी पर सांप्रदायिक राजनीति का आरोप लगता रहा है. जिस समय उनका यह बयान आया, उस समय भी पश्चिम बंगाल में जय श्रीराम के नारे पर बीजेपी और टीएमसी के बीच तलवारें खिंची हैं. ममता बनर्जी ने बीजेपी पर धार्मिक नारों के राजनीतिक उपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी नकारात्मक राजनीति कर माहौल खराब करने का प्रयास कर रही है.

Advertisement
Advertisement