scorecardresearch
 

मोदी सरकार के बजट में बढ़ सकता है रेल किराया

केंद्र की नई सरकार आर्थिक सुधार के मोर्चे पर कड़े फैसले लेने को तैयार है. मोदी सरकार के बजट में रेल किराया बढ़ सकता है. रेल मंत्री सदानंद गौड़ा ने रेल किराया बढ़ने के संकेत दिए हैं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

केंद्र की नई सरकार आर्थिक सुधार के मोर्चे पर कड़े फैसले लेने को तैयार है. मोदी सरकार के बजट में रेल किराया बढ़ सकता है. रेल मंत्री सदानंद गौड़ा ने रेल किराया बढ़ने के संकेत दिए हैं.

Advertisement

गौड़ा ने एक इंटरव्‍यू में कहा कि रेल किराए में बढ़ोतरी समय की मांग है. उन्‍होंने कहा कि पूर्व रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने अंतरिम बजट में रेल किराया बढ़ाने का प्रस्‍ताव रखा था. लेकिन इसे लागू नहीं किया गया. गौड़ा ने कहा, 'अब मैं किराया बढ़ाने को मजबूर हूं क्‍योंकि रेलवे की मौजूदा हालत ही ऐसी है. मैं फंड के मसले पर वित्‍त मंत्रालय से विचार विमर्श करूंगा.'

गौरतलब है कि पिछले महीने यात्री किराये और मालभाड़े में बढ़ोतरी की घोषणा के कुछ ही घंटों के भीतर रेलवे ने यह कहते हुए इसे रोक दिया कि दरों में संशोधन पर फैसला केंद्र की अगली सरकार करेगी.

उस वक्‍त रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक बयान जारी कर रेलवे बोर्ड को किराया बढ़ाने का निर्णय अगली सरकार पर छोड़ने का निर्देश दिया.

Advertisement

रेलवे ने 20 मई से यात्री किरायों में 14.2 प्रतिशत और माल भाड़े में 6.5 प्रतिशत वृद्धि की घोषणा की थी.

Advertisement
Advertisement