नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने सरकार से शिक्षा बजट में बढ़ोतरी करने की अपील की है. सत्यार्थी ने कहा कि सरकार को शिक्षा बजट बढ़ाना चाहिए, जिससे युवाओं को बेहतर भविष्य मिल सके और वे देश का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नेतृत्व कर सकें.
कैलाश सत्यार्थी ने कहा, 'देश में उद्यमियों की संख्या में हो रहा इजाफा सुखद है. साथ ही यह जरूरी है कि शिक्षा के क्षेत्र में भी इन्वेस्टमेंट किया जाए. हर बच्चे को मुफ्त शिक्षा पाने का अधिकार मिले.'
समारोह के दौरान उन्होंने कहा, 'जल्द ही बजट सत्र की शुरुआत होने वाली है, लिहाजा मैं सरकार से अपील करता हूं कि बजट में शिक्षा को विशेष स्थान मिले.'
सामाजिक समारोह में शामिल होने आए सत्यार्थी ने शिक्षा के साथ बाल-श्रम कानून पर भी जोर दिया. साथ ही यह भी कहा कि कई बाल-श्रम से जुड़े कानून लंबे समय से सरकारी मुहर के इंतजार में, जिन्हें अब जल्द पास कर दिया जाना चाहिए.