scorecardresearch
 

बजट से पहले शेयर बाजार धड़ाम, पांच दिन में सेंसेक्स 2918 अंक टूटा 

पिछले तीन कारोबारी सत्र में अब तक सेंसेक्स करीब 2360 अंक तक धड़ाम हो चुका है. सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 575 अंकों की गिरावट के साथ 46,834.57 पर खुला था और इसके बाद इसमें लगातार गिरावट रही. सेंसेक्स दोपहर 1 बजे के आसपास करीब 891 अंक तक टूटकर 46,518.48 तक पहुंच गया. 

Advertisement
X
शेयर बाजार में भारी गिरावट
शेयर बाजार में भारी गिरावट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शेयर बाजार में बजट से पहले भारी गिरावट
  • अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिले खराब संकेत
  • इस हफ्ते लगातार है बाजार में गिरावट

शेयर बाजार में गुरुवार को भारी गिरावट देखी जा रही है. सुबह लाल निशान में खुला सेंसेक्स दोपहर 1 बजे के आसपास करीब 891 अंक तक टूटकर 46,518.48 तक पहुंच गया. 
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 535.57 अंकों की भारी गिरावट के साथ 46,874.36 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 149.95 अंकों की गिरावट के साथ 13,817.55 पर बंद हुआ. 

Advertisement

पांच दिन मेंं 2918 अंक टूटा सेंसेक्स 

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते गुरुवार को सेंसेक्स ने इतिहास रचते हुए 50 हजार का आंकड़ा पार किया था. हालांकि इस दिन कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 167 अंकों की गिरावट आई थी और यह 49,624.76 पर बंद हुआ था. पिछले हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 746 अंक टूटकर 48,878.54 पर बंद हुआ 

इस हफ्ते सोमवार को सेंसेक्स में 531 अंकों की गिरावट आई थी. 26 जनवरी मंगलवार को शेयर बाजार बंद था.  बुधवार को सेंसेक्स 937.66 अंक गिरकर 47,409.93 अंक पर बंद हुआ. इस तरह सेंसेक्स पिछले पांच कारोबारी सत्र में कुल 2918 अंक टूट चुका है.   

  गुरुवार को यानी आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 575 अंकों की गिरावट के साथ 46,834.57 पर खुला था और इसके बाद इसमें लगातार गिरावट रही. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 157 अंकों की गिरावट के साथ 13,810 पर खुला. 

Advertisement

बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 937.66 अंक तक गिरकर बंद हुआ था. इसके पहले 26 जनवरी मंगलवार को शेयर बाजार बंद था, लेकिन सोमवार को सेंसेक्स में 531 अंकों की गिरावट आई थी. 

इसे देखें: आजतक LIVE TV 

अंतरराष्ट्रीय बाजार से खराब संकेत 

अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों को शून्य फीसदी के आसपास ही रहने के संकेत देने के बाद बुधवार को अमेरिकी बाजार में भारी गिरावट आई थी. इसके बाद आज सुबह एश‍ियाई बाजार भी गिरे थे. 

बुधवार को भी आई थी गिरावट 

गणतंत्र दिवस की छुट्टी के अगले दिन नरमी के रुख के साथ खुले शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए. बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 937.66 अंक गिरकर 47,409.93 अंक पर बंद हुआ. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 271.40 अंक घटकर 14,000 अंक के स्तर से नीचे 13,967.50 अंक पर बंद हुआ.

बुधवार को सेंसेक्स 48,385.28 और निफ्टी 14,237.95 अंक पर खुला. जल्द ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट का रुख देखा गया. दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स 47,269.60 अंक और निफ्टी 13,929.30 अंक के निचले स्तर तक गए. उच्चतम स्तर पर सेंसेक्स ने 48,387.25 अंक और निफ्टी ने 14,237.95 अंक को छुआ.

इसके पहले 26 जनवरी मंगलवार को शेयर बाजार बंद था, लेकिन सोमवार को सेंसेक्स में 531 अंकों की गिरावट आई थी. सोमवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 531अंकों की भारी गिरावट के साथ 48,347.59  पर बंद हुआ. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement