मोदी सरकार के पहले पूर्णकालिक बजट में युवाओं को रोजगार दिलाने और उनकी स्किल्स बढ़ाने के लिहाज से कुछ योजनाएं शामिल की गई हैं. जानिए युवाओं के लिए इस बजट में क्या है खास.
1. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत युवाओं को और रोजगारपरक बनाया जाएगा.
2. स्टूडेंट्स को आर्थिक मदद देने वाली अथॉरिटी सभी तरह की स्कॉलरशिप और एजुकेशन लोन की स्कीमों पर नजर रखेगी और प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी कार्यक्रम के तहत इनकी व्यवस्था का जिम्मा भी संभालेगी.
3. नेशनल ऑप्टिक फाइबर नेटवर्क की स्पीड बढ़ाई जाएगी.
4. देश के अलग-अलग हिस्सों में युवाओं की स्किल बढ़ाने के लिए कई संस्थान आगे आएंगे.