scorecardresearch
 

Stock Market Budget 2025: आज शेयर बाजार में रहा उथल-पुथल... टूटे PSU स्‍टॉक्‍स, लेकिन इन शेयरों ने किया कमाल!

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा ऐलान करते हुए नई टैक्‍स व्‍यवस्‍था के तहत 12 लाख तक की इनकम पर 0 टैक्‍स देनदारी का ऐलान किया. लेकिन इसके बाद भी शेयर बाजार को यह टैक्‍स राहत पसंद नहीं आया और मार्केट गिर गया.

Advertisement
X
Stock Market
Stock Market

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा ऐलान करते हुए नई टैक्‍स व्‍यवस्‍था के तहत 12 लाख तक की इनकम पर 0 टैक्‍स देनदारी का ऐलान किया. लेकिन इसके बाद भी शेयर बाजार को यह टैक्‍स राहत पसंद नहीं आया और मार्केट गिर गया. वहीं बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने न्‍यू टैक्‍स बिल का ऐलान किया है, जो अगले सप्‍ताह से लागू होगा.

Advertisement

आज शेयर बाजार फ्लैट रहा. Nifty 26 अंक गिरकर 23,482 पर आ गया, जबकि Sensex आज 5 अंक से ज्‍यादा बढ़कर 77505 पर क्‍लोज हुआ.

पीएसयू शेयरों में गिरावट

शेयर बाजार में दबाव देखा जा रहा हो, जिस कारण पीएसयू शेयरों में बड़ी गिरावट देखी जा रही है.. RVNL में 6 फीसदी की गिरावट आई है, IRB में भी 6 फीसदी की तेजी, मझगांव डॉक, बीडीएल और एनएचपीसी जैसे शेयर भी गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं.

अडानी ग्रुप के शेयरों में भी तेजी 
शेयर बाजार में गिरावट के बीच अडानी ग्रुप के शेयर (Adani Group Stocks) में मिलाजुला असर दिखाई दे रहा है. अडानी ग्रुप के शेयरों में अडानी पावर और अडानी ग्रीन को छोड़कर सभी शेयर गिरावट पर हैं.

BSE सेंसेक्‍स के टॉप 30 शेयरों में से 13 शेयर चढ़े हैं, जबकि बाकी के 17 शेयर गिरावट पर हैं. इसमें सबसे ज्‍यादा तेजी जोमैटो के शेयर में 7 फीसदी की आई है. वहीं एलएंटी के शेयर में गिरावट देखी जा रही है. 

Advertisement

BSE

NSE के टॉप 50 शेयरों में से आईटीसी होटल्‍स, महिंद्रा एंड मह‍िंद्रा, बेल, अल्‍ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में 3 प्रतिशत तक की उछाल आई है. वहीं एनएसई टॉप 50 शेयरों में से 23 शेयर गिरावट पर हैं, जिसमें हीरोमोटोकॉर्प और विप्रो जैसे शेयर शामिल हैं. 

FMCG  के शेयरों ने किया कमाल

शेयर बाजार में एफएमसीजी शेयरों में तेजी देखी जा रही है. वहीं जोमैटो के शेयर करीब 8 फीसदी चढ़े हैं. जबकि टाटा ट्रेंट, एवेन्‍यू डीमार्ट के शेयर 7 फीसदी से ज्‍यादा चढ़े हैं और गोदरेज कंज्‍यूमर के शेयर 7 फीसदी तक चढ़कर कारोबार कर रहे हैं.

किस सेक्‍टर में भारी दबाव? 

आईटी को छोड़कर आज सभी इंडेक्‍स में तेजी देखी जा रही है. सबसे ज्‍यादा उछाल रियल्‍टी सेक्‍टर्स में है, जो करीब 1 फीसदी चढ़ा है. इसके बाद FMCG, बैंकिंग और अन्‍य सेक्‍टर्स में तेजी आई है. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement