scorecardresearch
 

Stock Market Next Week: 'रॉकेट' बनेगा शेयर मार्केट! बजट से लेकर फेड तक, जानें इस हफ्ते क्‍या-क्‍या होने वाला

शेयर बाजार में इस हफ्ते के दौरान अच्‍छी उछाल आ सकती है, क्‍योंकि बजट से लेकर फेड तक कई आंकड़े आने वाले हैं. ऐसे में सेंसेक्‍स, निफ्टी और बैंक न‍िफ्टी पर असर दिख सकता है.

Advertisement
X
शेयर बाजार में आएगी उछाल
शेयर बाजार में आएगी उछाल

शेयर बाजार (Stock Market) के नजर‍िए से आने वाला सप्‍ताह काफी व्‍यस्‍त रहने वाला है. 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) मोदी सरकार का अंतरिम बजट (Interim Budget) पेश करने वाली हैं. वहीं अमेरिका का फेड ब्‍याज दर पर फैसला आने वाला है. इसके अलावा, तीसरी तिमाही के नतीजे, राजकोषीय घाटे और इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर के आंकडे भी आने वाले हैं. इनका सीधा असर शेयर बाजार (Stock Market News) पर पड़ने वाला है. उम्‍मीद है कि इस हफ्ते के दौरान शेयर बाजार में तेजी देखी जा सकती है. 

Advertisement

पिछले हफ्ते में शेयर मार्केट गिरावट के साथ बंद हुआ था. Sensex 359 अंक गिरकर 70,700 पर था, जबकि निफ्टी 101 गिरकर 21,352 पर बंद हुआ था. वहीं इस हफ्ते के दौरान कई बड़े बदलाव होने वाले हैं. आइए जानते हैं शेयर मार्केट के लिहाज से इस हफ्ते में क्‍या-क्‍या बदलने वाला है. 

इन कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे 
भारतीय स्टेट बैंक (SBI), टाटा मोटर्स (Tata Motors), ITC, अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy), बजाज फाइनेंस, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, गेल (इंडिया), डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, लार्सन एंड टुब्रो, वोल्टास, अंबुजा सीमेंट्स, डाबर इंडिया, मारुति सुजुकी इंडिया, सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, वोडाफोन आइडिया, मैरिको, NTPC, पीरामल एंटरप्राइजेज, बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट, जिंदल स्टील एंड पावर, रेमंड, राइट्स, टाइटन कंपनी, अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी पोर्ट्स के दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी होने वाले हैं. 

Advertisement

आर्थिक आंकड़े होंगे जारी 
इस सप्‍ताह के दौरान नए महीने की शुरुआत भी होगी. ऐसे में ऑटो सेल से लेकर कई सारे आर्थिक आंकड़े भी जारी किए जाएंगे. सरकारी बजट प्राइस और इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर आउटपुट का आंकड़ा 31 जनवरी को जारी किया जाएगा. इसके अलावा बाजार में निवेशकों की नजर 1 फरवरी को एचएसबीसी मैन्‍युफैक्‍चर पीएमआई पर भी होगा. साथ ही विदेशी मु्द्रा भंडार का आंकड़ा 2 फरवरी को जारी किया जाएगा. 

अमेरिकी बाजार का भी होगा असर 
अमेरिका से ग्‍लोबल मोर्चे पर व्यापारियों की नजर 29 जनवरी को डलास फेड मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स, JOLTs जॉब ओपनिंग, 30 जनवरी को डलास फेड सर्विसेज इंडेक्स, 31 जनवरी को शिकागो पीएमआई, फेड ब्याज दर निर्णय, एसएंडपी ग्लोबल पर होगी.  इसके बाद 2 फरवरी को मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई, बेरोजगारी दर, सरकारी पेरोल और मैन्युफैक्चरिंग पेरोल का आंकड़ा सामने आएगा. 

बैंक निफ्टी में आएगी तेजी 
बिजनेस टुडे के मुताबिक, एलकेपी सिक्योरिटीज के एक्‍सपर्ट कुणाल शाह ने कहा कि बैंक निफ्टी (Bank Nifty) इस सप्‍ताह के दौरान तेजी दिखा सकता है. यह इंडेक्‍स निकट अवधि में 45500/46000 के स्तर की ओर एक संभावित रैली का अनुमान है. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.) 

Live TV

Advertisement
Advertisement