देश का आम बजट आ चुका है. बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने मोदी 3.0 का पहला Budget पेश किया. इसमें किसानों से लेकर टैक्सपेयर्स तक के लिए बड़े ऐलान किए गए और इन एक-एक घोषणाओं का असर दिनभर शेयर मार्केट (Stock Market) पर दिखाई दिया. वित्त मंत्री ने जैसे ही कैपिटल गेन्स टैक्स को लेकर अपनी स्पीच में जिक्र किया, तो अचानक से सेंसेक्स और निफ्टी भरभराकर टूट गए. बीएसई के सेंसेक्स ने तो 12 अंकों का गोता लगा दिया, वहीं एनएसई का निफ्टी-50 इंडेक्स 400 अंक से ज्यादा बिखर गया. हालांकि, मार्केट बंद होते-होते जोरदार रिकवरी भी हुई, लेकिन फिर भी दोनों इंडेक्स लाल निशान पर क्लोज हुए.
Sensex में अचानक आई थी बड़ी गिरावट
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मंगलवार को गिरावट के साथ ओपन हुआ. Sensex ने करीब 200 अंक टूटकर 80,408.90 के लेवल पर कारोबार की शुरुआत की थी और कुछ ही मिनटों में ये गिरावट बढ़ते हुए 500 अंक तक पहुंच गई. इसके बाद जब वित्त मंत्री ने संसद में अपना बजट भाषण (Nirmala Sitharaman Budget Speech) शुरू किया, तो ये गिरावट तेजी में तब्दील नजर आई, लेकिन ये ज्यादा देर तक कायम नहीं रही.
बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री ने टैक्स को लेकर बोलना स्टार्ट किया और कैपिटल गेन्स टैक्स में इजाफा का ऐलान किया, तो इसका सीधा असर बाजार में गिरावट के रूप में देखने को मिला. दरअसल, सरकार ने लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स को बढ़ाकर 12.5 फीसदी कर दिया है, जबकि शॉर्ट टर्म में कुछ एसेट्स पर इस टैक्स को 20 फीसदी किया गया है. इस ऐलान के तुरंत बाद शेयर बाजार ने रुख बदला और Sensex देखते ही देखते 1200 अंक तक टूटकर 79,224.32 के स्तर पर आ गया.
Nifty का भी हुआ मूड खराब
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इंडेक्स (Nifty-50) भी कैपिटल गेन्स टैक्स को लेकर किए गए ऐलान के बाद अचानक से 400 अंक तक फिसल गया था. निफ्टी ने अपने पिछले बंद 24,530.90 की तुलना में 24,445.75 के लेवल पर ट्रेड शुरू किया था. शुरुआती कारोबार में भी ये 150 अंक तक फिसल गया था और कुछ देर बाद हरे निशान पर कारोबार करता नजर आया था. लेकिन टैक्स को लेकर ऐलान के बाद इसमें अचानक से 400 अंकों की बड़ी गिरावट आ गई और ये 24,074 के स्तर तक टूट गया.
कारोबार के अंत में रिकवरी
हालांकि, बजट भाषण खत्म होने के बाद शेयर बाजार में तेज रिकवरी भी देखने को मिली. 1200 अंक फिसलने के बाद BSE Sensex अंत में महज 73.04 अंक की मामूली गिरावट के साथ 80,429.04 के स्तर पर क्लोज हुआ. वहीं NSE Nifty ने भी गिरावट से उबरते हुए अंत में 30.20 अंक फिसलकर 24,479.05 के स्तर पर कारोबार खत्म किया.
इन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट
Stock Market में कारोबार खत्म होने पर बीएसई के 30 में से 13 शेयर हरे निशान पर, जबकि 17 स्टॉक्स लाल निशान पर क्लोज हुए. सबसे ज्यादा गिरावट में L&T Share (3.10%) रहा. इसके अलावा लार्ज कैप कंपनियों में शामिल Bajaj Finance Share (2.18%) और SBI Share (1.65%) फिसलकर बंद हुआ. मिडकैप कंपनियों में NIACL (5.79%), IRFC (5.08%), GICRE Share (4.15%) की गिरावट के साथ क्लोज हुआ. वहीं स्मालकैप कंपनियों में शामिल IRCON Share 7.99%, SCI 7.53%, RCF 7.49% और NFL Share 7.09 फीसदी गिरकर बंद हुआ.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)