कार्यक्रम बजट आज तक 'सुनिए वित्त मंत्री जी' के दूसरे सत्र में केंद्रीय वन और पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि नर्मदा बांध परियोजना पूरी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार विपक्ष के बेहतर सुझावों को स्वीकार करेगी. देश के विकास के साथ-साथ पर्यावरण की हिफाजत भी होनी है.
जावड़ेकर ने आम बजट 2014 के पेश होने से पहले नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि गरीबी की समस्या सबसे बड़ा प्रदूषण है. उन्होंने कहा कि 7 जुलाई को गंगा मंथन कार्यक्रम होगा.
कार्यक्रम के दूसरे सत्र 'क्या होगा हरा भरा बजट?' में जावड़ेकर के सामने थे पूर्व सूचना एवं प्रसारण मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी. मनीष तिवारी ने कहा कि सरकार को पर्यावरण का ध्यान रखकर ही विकास का काम करना चाहिए. भूमि अधिग्रहण कानून में कोई दोष नहीं है. किसानों को वाजिब मुआवजा मिलना चाहिए.