क्या आप जानते हैं कि बजट शब्द की उत्पत्ति कैसे हुई है या पहली बार बजट पत्र हिंदी में कब पेश किया गया. चलिए आम बजट के इतिहास से जुड़ी ऐसी ही 10 महत्वपूर्ण जानकारियां हम आपको देते हैं.
1. बजट शब्द की उत्पत्ति फ्रेंच शब्द बुजेट (bougette) से हुई है जिसका शाब्दिक अर्थ चमड़े की थैली या पर्स होता है.
2. 1970 में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने बजट पेश करने के दौरान अंतिम वाक्य ‘अब मैं वित्त विधेयक पेश करती हूं’ नहीं पढ़ा और सदन स्थगित हो गया. तकनीकी रूप से बिल पास नहीं हुआ.
3. यशवंत सिन्हा के वित्त मंत्री रहते पहली बार बजट शाम 5 बजे नहीं पेश किया गया. 2000 में उन्होंने सुबह 11 बजे बजट पेश किया था.
4. बजट पत्र 1955-56 से हिंदी में तैयार किया जाने लगा.
5. पहली बार जब बजट पेश किया गया तो इसका पहला वाक्य था- ‘जब मैंने पहली बार कुछ महीने पहले आजाद भारत की संसद के लिए अंतरिम बजट पेश किया.’
6. पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा को रोल बैक किंग के रूप में जाना जाता है. उन्होंने 2002 में अपने बजटीय भाषण के दौरान दिए पांच प्रस्तावों को वापस ले लिया था.
7. बजट पत्र वित्त मंत्रालय के निजी प्रेस में छपते हैं.
8. जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी को प्रधानमंत्री रहते बजट पेश करना पड़ा था क्योंकि उनके वित्त मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया था.
9. सबसे अधिक बार मोरारजी देसाई ने बजट पेश किया है. उनके नाम सबसे अधिक 10 बजट पेश करने का रिकार्ड है.
10. वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी, यशवंत सिन्हा, वाई बी चह्वाण और सी डी देशमुख ने सात-सात बार बजट पेश किया जबकि मनमोहन सिंह और टी टी कृष्णामाचारी ने छह बजट पेश किए हैं.