केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को लोकसभा में 2016-17 का आम बजट पेश करते हुए कहा कि उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 1,000 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि इस आरंभिक पूंजी आधार के साथ उच्च वित्तपोषण एजेंसी (हेफा) स्थापित करने का फैसला किया गया है.
दो सालों में खुलेंगे 62 नए नवोदय विद्यालय
जेटली ने कहा कि विश्वस्तरीय शिक्षण और अनुसंधान संस्थानों के लिए 10 सार्वजनिक और 10 निजी संस्थाओं को सक्षम बनाया जाएगा. बाकी जिलों में अगले 2 सालों में 62 नए नवोदय विद्यालय खोले जाएंगे.
सर्वशिक्षा अभियान के हिस्से बड़ी रकम
जेटली ने कहा कि सरकार का ध्यान शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने पर केंद्रित है. उन्होंने कहा कि सर्वशिक्षा अभियान के तहत बड़ी धनराशि आवंटित की जाएगी. वित्त मंत्री ने कहा कि विश्वस्तरीय शिक्षण और अनुसंधान संस्थानों के तौर पर उभरने में सहायता देने के लिए उच्च शिक्षा संस्थानों को मजबूत बनाना सरकार का वादा है.