प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन में कई बड़े ऐलान किए. पीएम ने लोगों को सस्ते ब्याजदर पर घर बनाने के लिए लोन देने का ऐलान किया. साथ ही महिलाओं और किसानों के हित में कई घोषणाएं की गईं. लेकिन कांग्रेस को पीएम का ये ऐलान का लोगों का ध्यान भटकाने वाला लगता है.
कांग्रेस के सीनियर नेता सलमान खुर्शीद ने पीएम के संबोधन को बजट के दौरान दिए जाने वाला भाषण करार दिया. सलमान खुर्शीद ने कहा, 'मुझे तो बजट स्पीच लग रहा था. अब अरुण जेटली बजट में क्या पढ़ेंगे ये बड़ा सवाल है'.
खुर्शीद ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने नोटबंदी के साथ जो वादा किया था उसका आज के भाषण में कोई जिक्र भी नहीं किया गया. लोगों को जो परेशानी हुई और उसके बारे में जरा सी चर्चा नहीं की गई.
कांग्रेस नेता की मानें तो पीएम मोदी का ये संबोधन केवल 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा सकता है.