scorecardresearch
 

ओडिशा: CM नवीन पटनायक बोले- कोविड काल में आए इस बजट के सामने कई चुनौतियां

केंद्र सरकार के बजट पर सीपीएम ने बड़ा हमला किया. लेफ्ट नेता मोहम्मद सलीम अली ने कहा है कि इस बजट में रेल, बैंक, बीमा, रक्षा और स्टील सब कुछ सरकार बेचने जा रही है. ये बजट है या OLX. सीपीएम नेता सलीम अली ने बजट की कड़ी आलोचना की है. 

Advertisement
X
बजट भाषण सुनते लोग (फोटो-पीटीआई)
बजट भाषण सुनते लोग (फोटो-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बजट है या OLX- सलीम अली
  • 100 फीसदी विजनलेस बजट-TMC
  • CM योगी ने बजट को बताया कल्याणकारी

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बजट को लेकर कहा कि कोरोना काल में आए इस बजट के सामने काफी चुनौतियां हैं जिसपर इस बजट को खरा उतरना है. उन्होंने बजट की खूबियां भी गिनाईं. उन्होंने कहा कि विकास के लिए पूंजी निवेश पर जोर, विकासात्मक वित्तीय संस्थान का पुनरुद्धार, कोरोना वैक्सीन के लिए धन आवंटन, आत्मनिर्भर भारत का नजरिया भी बजट में साफ नजर आता है, विकास की गति बढ़ाने के लिए राजकोषीय घाटे का विस्तार करने का निर्णय साहसिक है. ये इस बजट की अच्छी बातों में शामिल हैं.वहीं, नवीन पटनायक ने सेंट्रल टैक्स से राज्य के हिस्से में कटौती को निराशा भरा बताया. उन्होंने कहा कि इससे ओडिशा की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ेगा.

Advertisement

स्वामी रामदेव ने बजट को बताया समावेशी

देश के बजट को लेकर योगगुरु स्वामी रामदेव ने  अपना मत रखा है. उन्होंने बजट को समावेशी बताया है. रामदेव का कहना है कि इस बजट में सभी के लिए कुछ ना कुछ है. उन्होंने कहा कि इमपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने से  लेकर देश में अलग-अलग खाद्य तेलों और अन्य चीजों के प्रोडक्शन, मैन्यूफैक्चरिंग बढ़ाने से देश आत्मनिर्भर बनेगा. उन्होंने कहा कि इससे जो मोदी जी का देश में मैन्यूफैक्चरिंग हब बनाने का सपना है वो पूरा होगा तो इससे कई लोगों को रोजगार मिलेगा.

आदेश गुप्ता ने बजट को सराहा

भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने केंद्रीय  बजट की सराहना करते हुए कहा कि यह भारत को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने वाला साबित होगा. उन्होंने कहा कि बजट में कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, रेलवे और राजमार्गों के विकास एवं विस्तार के लिए जो प्रावधान किए गए हैं, उससे आम आदमी को बड़ी राहत मिलेगी और इससे बेरोजगारी को भी दूर करने में मदद मिलेगी.

Advertisement

सीपीएम का केंद्र सरकार पर हमला

केंद्र सरकार के बजट पर सीपीएम ने बड़ा हमला किया. लेफ्ट नेता मोहम्मद सलीम अली ने कहा है कि इस बजट में रेल, बैंक, बीमा, रक्षा और स्टील सब कुछ सरकार बेचने जा रही है. ये बजट है या OLX. सीपीएम नेता सलीम अली ने बजट की कड़ी आलोचना की है. सलीम अली ने कहा कि सरकार ने बजट में बीमा, रेलवे, डिफेंस, स्टील, बैंक...सब कुछ सेल पर डाल दिया है. ये बजट है या OLX. सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा है कि ये पूंजीपतियों का बजट है.

सरकार पर बरसे सचिन पायलट 
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बजट को लेकर कहा कि जबतक आम लोगों के हाथ में पैसा नहीं जाएगा, तबतक उसे मदद कैसे पहुंची. पूरे बजट में सिर्फ विनिवेश पर फोकस किया गया है और किसानों के मसले पर चुप्पी साध ली गई है.

सचिन पायलट ने कहा कि बीजेपी जब विपक्ष में थी, तब विनिवेश का विरोध करती थी. लेकिन अब अर्थव्यवस्था कमजोर है, तब भी बीजेपी अपनी सरकार के टारगेट को पूरा नहीं कर पा रही है. सबकुछ कोरोना पर डाल देना सही नहीं है, सरकार अगर ऐसे संकट में लोगों की मदद नहीं होगी तो कब की जाएगी. पूरे बजट में सिर्फ बेचने पर फोकस किया गया है. 

Advertisement

TMC ने कहा 100% विजनलेस बजट

टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि भारत का पहला पेपरलेस बजट 100 फीसदी विजनलेस बजट है. इसका थीम भारत बेचो है. डेरेक ओ ब्रायन ने कहा है कि रेलवे बेची जा रही है, एयरपोर्ट बेचने की तैयारी है, पोर्ट बेचे जा रहे हैं, बीमा सेक्टर बेचा जा रहा है. 23 पीएसयू बेचा जा रहा है. सरकार ने आम आदमी को इग्नोर कर दिया है, किसानों को इग्नोर कर दिया है. अमीर अमीर होते जा रहे हैं, मिडिल क्लास के लिए कुछ नहीं है, गरीब और गरीब होते जा रहे हैं.   

शशि थरूर का बजट पर तंज

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि बीजेपी सरकार मुझे उस गैरेज मैकेनिक की याद दिलाता है जिसने अपने ग्राहक को कहा कि मैं आपका ब्रेक ठीक नहीं कर सका, इसलिए मैं अपने हॉर्न की आवाज बढ़ा दी है. 

सीएम योगी ने की तारीफ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट को कल्याणकारी बताया है. उन्होंने कहा है कि वर्तमान आम बजट लोक कल्याणकारी, सर्वसमावेशी तथा 'आत्मनिर्भर भारत' की मंशा के अनुरूप है. बजट में किसान, मध्य वर्ग, गरीब, महिलाओं समेत प्रत्येक वर्ग का ख्याल रखा गया है. यह अर्थव्यवस्था को गति देने एवं देश के हर नागरिक को आर्थिक रूप से सशक्त करने का कार्य करेगा. 

Advertisement

फडणवीस बजट से खुश

वहीं. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बजट की तारीफ की है. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि केंद्र सरकार ने नासिक और नागपुर के मेट्रो प्रोजेक्ट को स्वीकार किया है. फडणवीस ने कहा कि अब नासिक मेट्रो के मॉडल को पूरे देश में लागू किया जाएगा, फडणवीस ने कहा कि भारत सरकार ने नासिक मेट्रो के लिए 2092 करोड़ रुपये का ऐलान किया है. नागपुर मेट्रो के फेज 2 के लिए 5976 करोड़ रुपये का ऐलान किया गया है. उन्होंने कहा कि ये दोनों प्रोजेक्ट को बीजेपी सरकार के दौरान केंद्र को भेजा गया था.  

नौकरीशुदा वर्ग के लिए कोई राहत नहीं

शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा है कि बजट में नौकरीशुदा लोगों के लिए कोई राहत नहीं है. महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया गया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस बजट में वैसे बच्चों के लिए कुछ नहीं किया गया है जो डिजिटल डिवाइड की वजह से अपनी पढ़ाई छोड़ दिए. उन्होंने कहा कि सरकार कई सेक्टरों का निजीकरण कर रही है. उन्होंने कहा कि बजट में वैसे राज्यों को तोहफा दिया गया है जहां हाल में चुनाव होने वाले हैं. 

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि कोरोना महामारी के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था रिसेटिंग मोड में है, मुझे विश्वास है कि यह बजट भारत को इस अवसर का इस्तेमाल करके वैश्विक परिदर्श्य में मजबूती से उभरने में सहायक होगा और भारत दुनिया की सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बनेगा. 

Advertisement

रणदीप सुरेजवाला ने कहा कि बजट में खेती और किसान की अनदेखी जारी है, खेती का बजट 6% घटाया गया है.  PM किसान सम्मान का बजट भी 13% घटाया गया है. 

कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि कोरोना की महामारी के भीषण संकट काल के समय आज आए देश के इस आम बजट से देशवासियों को काफी उम्मीदें थीं लेकिन इस बजट से आमजन को भारी निराशा हुई है. कोरोना महामारी में ध्वस्त अर्थव्यवस्था को देखते हुए आमजन को राहत देने के लिए इस बजट में कोई प्रावधान नहीं किया गया है.

हालांकि एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ये आत्मनिर्भर भारत का बजट है. 

कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने बजट पर शायराना हमला करते हुए कहा कि धरा बेच देंगे, गगन बेच देंगें. कली बेच देंगे, चमन बेच देंगे. कलम के सिपाही अगर सो गए. तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केन्द्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि कोविड महामारी और राजस्व संग्रहण में दिक्कतों के बावजूद केन्द्र सरकार द्वारा संतुलित बजट पेश किया गया, यह स्वागत योग्य है. मैं एक संतुलित बजट प्रस्तुत करने के लिये केन्द्र सरकार को बधाई देता हूं.

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि यह देश बेचने वाला बजट है. यह बजट नहीं सरकारी प्रतिष्ठानों व संपत्तियों को बेचने की सेल थी. रेल, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, लाल किला, BSNL, LIC बेचने के बाद यह बजट नहीं बल्कि अब बैंक, बंदरगाह, बिजली लाइनें, राष्ट्रीय सड़कें, स्टेडियम, तेल की पाइप लाइन से लेकर वेयरहाउस बेचने का भाजपाई निश्चय है. 

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा है कि वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ रुपये आवंटित करना स्वागतयोग्य कदम है. ये अच्छी बात है कि सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं पर खर्च कर रही है. 
 

 

Advertisement
Advertisement