केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को लोकसभा में साल 2016-17 का बजट पेश किया. बजट में इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया. पीएफ को लेकर जेटली ने बड़ा ऐलान किया और कहा कि सरकार पहले तीन साल तक नए कर्मचारियों का ईपीएफ का हिस्सा देगी. पहली बार 50 लाख रुपये तक का मकान खरीदने पर 50 हजार रुपये की टैक्स में छूट मिलेगी. प्रधानमंत्री मोदी ने बजट के लिए जेटली को बधाई दी और कहा कि गांव, गरीब और महिलाओं पर हमारा फोकस है.
पीएफ के लिए सरकार 1 हजार करोड़ का फंड देगी. सर्विस टैक्स को बढ़ाकर 14.5 से 15 फीसदी कर दिया गया है. जेटली ने डिफेंस के लिए 3.41 लाख करोड़ के बजट का प्रस्ताव रखा है, जो पिछली बार के मुकाबले 14 फीसदी ज्यादा है.
'ज्यादा कमाया, ज्यादा खर्च किया'
संसद में बजट पेश करने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने अगर ज्यादा कमाया है तो ज्यादा खर्च भी कर रही है. जेटली ने आगे कहा, 'इस बार का बजट काफी संतुलित है. हम एसेट डायवर्जन स्कीम शुरू करेंगे. हमने पर्यावरण के लिए खतरनाक चीजों पर टैक्स लगाया है.'
वित्त मंत्री ने आगे कहा कि सरकार वित्तीय घाटे के लक्ष्य को हासिल करके रहेगी. बीते 15 महीनों में महंगाई दर नकारात्मक रही है और इस साल भारत की रेटिंग में कोई बदलाव नहीं आया है.
जेटली ने किया राहुल गांधी को खुश
जेटली ने बजट पढ़ते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि वे राहुल गांधी की मांग को स्वीकार करते हैं. राहुल ने दिव्यांगों के काम आने वाले ब्रेल पेपर को ड्यूटी से मुक्त रखने की मांग की थी. जेटली ने बजट भाषण में कहा, 'मैं राहुल गांधी का दिव्यांगों को राहत देने का प्रस्ताव स्वीकार करता हूं.'
गांवों के लिए जेटली ने खोली पोटली
वित्त मंत्री का बजट में सबसे ज्यादा फोकस गांवों और गरीबों पर रहा. जाहिर तौर पर उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले सरकार ने अपनी गरीब विरोधी छवि बदलने की कोशिश की है. जेटली ने कहा, 'प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए के 19 हजार करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे. 1 मई 2018 तक हर गांव तक बिजली पहुंचा देंगे. 62 नवोदय विद्यालय खोले जाएंगे. मनरेगा योजना के लिए 38 हजार 500 करोड़ रुपये का आवंटन करेंगे.
जेटली ने बजट भाषण शुरू करते हुए कहा, 'कश्ती चलाने वालों ने जब हारकर दी पतवार हमें, लहर-लहर तूफान मिले, फिर भी दिखाया है हमने और फिर ये दिखा देंगे
सबको कि इन हालत में आता है दरिया करना पार हमें.' वित्त मंत्री ने कहा कि दुनियाभर में मंदी है, लेकिन हम लगातार देश के आर्थिक हालात सुधारने की कोशिश कर रहे हैं.
बजट का सार #Budget2016 #VikasKaBudget pic.twitter.com/GXIpj5JFO2
— पीआईबी हिंदी (@pibhindi) February 29, 2016
बजट 2016-17: स्किल डेवलपमेंट के लिए 17 हजार करोड़
आपका सफर भी होगा आसान
रोड और रेलवे पर 2.18 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे. मोटर व्हीकल एक्ट में बदलाव करके यातायात सुगम किया जाएगा. दो बंद एयरपोर्ट को फिर से शुरू किया जाएगा. इस पर 100 करोड़ रुपये खर्च होंगे. 2 हजार किलोमीटर स्टेट हाइवेज को नेशनल हाइवे में बदला जाएगा.
पढ़ें: गरीब महिलाओं के नाम पर मिलेगा एलपीजी कनेक्शन
हर गरीब परिवार के लिए स्वास्थ्य बीमा
हर गरीब परिवार को एक लाख रुपये का हेल्थ इंश्योरेंस कवर दिया जाएगा. नई स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत 60 साल से उपर के लोगों को इस स्कीम में 30,000 रुपये अतिरिक्त लाभ दिया जाएगा.
क्या-क्या महंगा हुआ
SUV पर चार फीसदी टैक्स बढ़ाया गया है. डीजल गाड़ियां पर भी महंगी हो गई हैं. बीड़ी छोड़कर सभी तंबाकू उत्पादों पर 15 फीसदी उत्पाद शुल्क लगाया जाएगा. इससे बीड़ी के अलावा सिगरेग और सिगार समेत सभी तंबाकू उत्पाद महंगे हो जाएंगे. सोने और हीरे के गहने भी महंगे हो जाएंगे.
इनकम टैक्स में राहत नहीं, HRA में छूट बढ़ी
जेटली ने लगातार दूसरे साल नौकरीपेशा लोगों की उम्मीदें तोड़ दी. उन्होंने इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया. हालांकि हाउस रेंट अलाउंस में छूट 24 हजार से बढ़ाकर 60 हजार की गई है, जिससे 5 लाख इनकम वाले लोगों को फायदा होगा. जेटली ने दावा किया कि इससे दो करोड़ लोगों को फायदा होगा.
पढ़ें: नौकरीपेशा लोगों को बजट में क्या मिला?
शेयर बाजार में उथल-पुथल
बजट पेश होने से पहले शेयर बाजार में भी उथल-पुथल शुरू हो गई. सोमवार को
बाजार 120 अंक चढ़कर खुला, लेकिन कुछ ही देर में गिरावट शुरू हो गई. रुपये
में भी गिरावट दर्ज हुई है.
FM @arunjaitley outlines the nine pillars of #VikasKaBudget #Budget2016 pic.twitter.com/4ncbgcggzc
— PIB India (@PIB_India) February 29, 2016
बजट पेश होने से संसद में कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें बजट को औपचारिक मंजूरी दी गई. जेटली का बजट भाषण सुनने के लिए उनकी बेटी, पत्नी और अन्य परिजन भी लोकसभा में मौजूद थे.
तस्वीरों में देखें: जयंत बाबू की क्लास
विपक्ष ने कर दी आलोचना की शुरुआत
बजट पेश होने से एक दिन पहले ही आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. रविवार को उन्होंने कहा कि जैसे रेल बजट फेल हुआ वैसे ही आम बजट भी फेल होगा. इसके साथ ही कई विपक्षी दल भी आलोचना के लिए बजट पेश होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.