scorecardresearch
 

Cryptocurrency: क्रिप्टो से कमाई पर 30 फीसदी टैक्स, क्या लीगल हो जाएगी क्रिप्टो करेंसी?

Cryptocurrency Budget 2022: कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने स्पष्ट करने के लिए कहा कि क्या अब देश में क्रिप्टोकरेंसी को लीगल बना दिया गया है. रणदीप सुरजेवाला ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के वर्चुअल करेंसी पर टैक्स के ऐलान के बाद केंद्र सरकार से तीन सवाल पूछे.

Advertisement
X
रणदीप सुरजेवाला ने क्रिप्टो करेंसी को लेकर केंद्र सरकार से पूछे 3 सवाल -16:9
रणदीप सुरजेवाला ने क्रिप्टो करेंसी को लेकर केंद्र सरकार से पूछे 3 सवाल -16:9
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वित्त मंत्री ने 30% टैक्स लगाने का ऐलान किया
  • रणदीप सुरजेवाला ने वित्त मंत्री से पूछे 3 सवाल

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2022-23 का बजट पेश किया. बजट में निर्मला सीतारमण ने वर्चुअल करेंसी (Virtual assets) से कमाई पर 30% टैक्स लगाने का ऐलान किया है. वित्त मंत्री के इस ऐलान के बाद कांग्रेस ने सवाल किया है कि क्या अब देश में क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) अब लीगल है?

Advertisement

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने स्पष्ट करने के लिए कहा कि क्या अब देश में क्रिप्टोकरेंसी को लीगल बना दिया गया है. रणदीप सुरजेवाला ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के वर्चुअल करेंसी पर टैक्स के ऐलान के बाद केंद्र सरकार से तीन सवाल पूछे.

1- क्रिप्टोकरेंसी के रेगुलेशन और रेगुलेटर के बारे में क्या?
2- क्रिप्टोक्यूरेंसी एक्सचेंजों के रेगुलेशन के बारे में क्या?
3- निवेशक की सुरक्षा के बारे में क्या?

 

वर्चुअल एसेट्स पर 30% टैक्स

वर्चुअल एसेट्स पर 30% टैक्स लगेगा. इसके अलावा इस कमाई से किसी भी व्यय या भत्ते के संदर्भ में किसी भी प्रकार की कटौती की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके अलावा क्रिप्टो करेंसी में घाटा होने पर भी टैक्स देना होगा.

 

Advertisement
Advertisement